मोहम्मद हासम अली : अजमेर
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में जश्ने बीबी सकीना, बिंते हजरत इमाम हुसैन रदिअल्लाहो अन्हो मनाया गया। इस मौके पर दरगाह पर हजरत के नाम का दस्तरखान लगाया गया जिसमें बड़ी तादाद में छोटे बच्चे शामिल हुए। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सैयद उस्मान चिश्ती ने बताया कि जश्ने बीबी सकीना हर साल की तरह इस साल भी दरगाह में दस्तरखान लगाकर नजरों नियाज की गई। जायरीन को खुसूसन बच्चों को दस्तरखान पर लंगर खिलाया गया।
21 रज्जबुल मुरज्जब 1444 हिजरी
13 फरवरी 2023
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav
13 फरवरी 2023
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav