Top News

दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख़्सियत लोसेल का 118 बरस की उम्र में इंतेकाल

पैरिस : आईएनएस, इंडिया 
दुनिया की सबसे बुजुर्ग कहलाई जाने वाली फ्रÞांस की राहिबा लोसेल 118 बरस की उम्र में चल बसीं। लोसेल गांदों को सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता है। वो जंगे फर्स्ट वर्ल्ड वार की शुरुआत से पहले 1904 में दक्षिण फ्रÞांस में पैदा हुई थीं। 
    न्यूज एजेंसी के मुताबिक लोसेल के प्रवक्ता ने उनकी मौत की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि लोसेल की मौत बहीरा रुम के किनारे एक शहर में उसी नर्सिंग होम में हुई, जहां वो डयूटी करती थीं। सेंट कैथराईन नर्सिंग होम के डेविड तवेला का कहना है कि लोसेल गांदों की मौत से यहां माहौल गमगीन हो गया है। लोसेल गांदों को लंबे अर्से से यूरोप का सबसे ज्यादा उम्र की होने का एजाज हासिल था।
    उनसे पहले जापान की कानेताना सबसे ज्यादा उम्र की थीं जिनका 119 बरस की उम्र में इंतेकाल हुआ था। गेनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने अप्रैल 2022 में लोसेल गांदों को सबसे लंबी उम्र वाली शख़्सियत करार दिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी खूबसूरत यादों में से एक वो लम्हा है, जब उनके दो भाई फर्स्ट वर्ल्डवार खत्म होने पर घर वापस आए थे। उन्होंने कहा था, ऐसा बहुत कम होता था कि जांग में जाने वाला कोई जिंदा लौट आए। जंग में जाने वालों की अक्सर मौत की खबर ही आती थी लेकिन वो खुशनसीब थीं कि उनके दोनों भाई जंग लड़ कर जिंदा वापिस आए थे। वो पैरिस में अमीर खानदानों के बच्चों की देखभाल का काम करती थीं। 
21 रज्जबुल मुरज्जब 1444 हिजरी
13 फरवरी 2023
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने