Top News

अल्पसंख्यक मोर्चा ने कायम की कौमी एकता की मिसाल

अजमेर में आरएसएस का पथ संचलन, अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत
अजमेर में आरएसएस का पथ संचलन, अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत

मोहम्मद हासम अली : अजमेर
 

राष्ट्रीय सेवक संघ के पथ संचालन के मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफीक खान के नेतृत्व में दरगाह बाजार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शफीक खान, महामंत्री मोइन खान, जैनुल आबेदीन घोसी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश बंसल, सरदार तेजपाल सिंह साहनी, इमरान खान, शादाब खान, महबूब जी खानपुरा, अजमत उल्लाह, इशरत परवीन, शहजाद खान व अमान खान आदि मौजूद थे।



21 रज्जबुल मुरज्जब 1444 हिजरी
13 फरवरी 2023
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने