बिलासपुर। विश्व यूनानी डे के अवसर पर तालापारा औषधालय में यूनानी डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सना अहमद खान ने यूनानी चिकित्सा की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद अधिकारी वाईएस ध्रुव, डा. दुबे, डा. रश्मि जितपुरे, डा. आरती, डा. विश्वनाथ पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत डाक्टर सना अहमद खान ने आभार व्यक्त किया।
21 रज्जबुल मुरज्जब 1444 हिजरी
13 फरवरी 2023
13 फरवरी 2023