नई तहरीक : दुर्ग
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय द्वारा देशभर के जिलों एवं ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत दुर्ग जिले को द्वितीय स्थान मिला था। स्वच्छता सर्वेक्षण की स्थिति में जिले को इस वर्ष भी आगे रखने अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशन में विकासखण्ड स्तर के 20-20 अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला स्तर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभाहाल आयोजित कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में होने वाले ग्राम पंचायत स्तरीय, स्व-मूल्यांकन, अंतर विकासखण्ड स्तरीय सत्यापन, अंतर जिला स्तरीय सत्यापन, राज्य स्तरीय सत्यापन एवं केंद्रीय दल द्वारा सत्यापन की जानकारी दी गई।
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाईडलाईन तैयार की गई है जिसमें 2000 आबादी, 2000 से 5000 एवं 5000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों की तीन श्रेणी में बांटा गया है। तीनों श्रेणी में ग्राम पंचायत को उत्कृष्ठ ग्राम ओडीएफ प्लस की स्थिति में भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। स्व मूल्यांकन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं अप्रेल माह में पुन: द्वितीय चरण में कार्यो में प्रगति, स्व-मूल्यांकन प्रपत्र ई-ग्राम स्वराज की वेबसाईट पर प्रविष्ठ किया जाएगा। ग्राम के बेहतर स्कोर के आधार पर प्रथम 500 अंक के लिए दावेदारी की जाएगी जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सेग्रीगेशन शेड, घर-घर कचरा एकत्रीकरण, प्रथम दृष्टया स्वच्छ ग्राम, सोख्ता गडढा निर्माण, मल-जल प्रबंधन, गोबर धन योजना, प्रचार-प्रसार, चित्रकला आदि का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्यक्ष अवलोकन व सत्यापन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग, धमधा, पाटन शैलेष भगत, मुकेश कोठारी, प्रकाश मेश्राम द्वारा अपूर्ण कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं ग्राम पंचायतो में स्वच्छता कर लगाए जाने पर चर्चा की गई।
शालिनी यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अनुभवों को साझा करते हुए जिले को द्वितीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी गई। ग्रामीणों से उन्होंने ग्राम पंचायतों में इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिकतम अंक प्राप्त करने की अपील की। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में ग्राम पंचायत सरपंच को भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है। कार्यशाला में मौजूद सक्रिय सरपंचों एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने आगामी सर्वेक्षण में भी उत्कृष्ट प्रर्दशन करने का संकल्प लिया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता, उपसंचालक पंचायत विकास विभाग, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधिकारी एवं ग्राम पंचायतों से उपस्थित सरपंच गोपेश साहू, झुमुक साहू, वामन साहू, कविता वर्मा, मुक्ति सुधाकर, राजश्री, राजश्री चंद्राकर, लोकेश्वर साहू, मनीष वर्मा एवं सचिव में महेश रात्रे, निमेश भोयर, राजकुमार चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, बिहारी लाल साहूू, नरेश पटेल, प्रवीण शर्मा, राजकुमार सेन एवं समस्त स्टॉफ जिला पंचायत शामिल था।