Top News

कर्नाटक : कॉलेज में चार लड़कों ने बुर्का पहन कर किया डांस, चारों मुअत्तल

बंग्लूरू : आईएनएस, इंडिया

कर्नाटक के मंगलूरो शहर में सेंट जोजफ इंजीनीयरिंग कॉलेज के तलबा ने एक तकरीब (समारोह) के दौरान बालीवुड के गानों पर बुर्क़ा पहन कर डांस किया, जिन्हें जुमा के रोज मुअत्तल कर दिया गया। 

मुआमले पर कॉलेज इंतेजामिया का कहना है कि एक प्रोग्राम के दौरान मुस्लिम बिरादरी के तलबा ने स्टेज पर धावा बोल दिया। फिलहाल मुआमले की तहकीकात के अहकामात दिए गए हैं। ये भी कहा जा रहा है कि ये डांस पहले से तयशुदा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलूरो के सेंट जोजफ इंजीनीयरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एसोसीएशन का एक प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान बालीवुड के गानों पर डांस और परफार्मेंस जारी थी। अचानक बुर्क़ा पहने 4 लड़कों का एक ग्रुप स्टेज पर आ धमका। वो अचानक दबंग 2 के फेवीकोल गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं। उस डांस का क्लिप सोशल मीडीया पर वाइरल हो रही है। वीडीयो वाइरल होने के बाद कॉलेज ने एक्शन लेते हुए चारों तालिब-ए-इल्मों को फिलहाल मुअत्तल कर दिया है। कॉलेज इंतेजामिया इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि ये वाकिया क्यों पेश आया। कॉलेज की जानिब से जारी रीलीज में कहा गया है कि स्टूडेंटस एसोसीएशन की गैर रस्मी तकरीब के दौरान किए गए डांस की क्लिप सोशल मीडीया पर वाइरल हो रही है। दरअसल ये डांस मुस्लिम बिरादरी के लड़कों ने ही किया था। ताहम ये तयशुदा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। इसी लिए डांस करने वाले स्टूडेंटस को फिलहाल मुअत्तल कर दिया गया है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने