विशेष वैक्सीनेशन शिविर आज

दुर्ग। सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी कार्यालय में 26 सितंबर को विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में बूस्टर डोज मुफ्त लगाया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है। इसके तहत अभियान के 10वें व नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर सोमवार को भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा बीजेपी कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक कोविड-19 का प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज टीका लगाने विशेष वैक्सिनेशन शिविर लगाया जाएगा। शिविर में 12 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर सभी लोगों को निशुल्क कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला भाजपा द्वारा जिला मंत्री दिनेश देवांगन, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, डॉ अनिल साहू झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष दिलीप हिमा साहू को प्रभारी बनाया गया है। भाजपा नेताओं ने नागरिकों से कोविड टीका लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सिन उपलब्ध कराया गया है। अब तक 2 सौ करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन पूरा हो गया जिसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव में 75दिन बूस्टर डोज फ्री किया गया है, जो 30 सितम्बर तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रीकॉशन डोज के लिए लोगों को कीमत चुकानी होगी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने