लंदन : आईएनएस, इंडिया
रवां बरस नवंबर में एक नायाब किस्म के गुलाबी हीरे की नुमाइश होगी जहां उसके साढ़े तीन करोड़ डालर में फरोख्त होने की उम्मीद है।
खबररसां इदारे एएफपी के मुताबिक पीर को क्रिस्टीज आॅक्शन हाउस ने कहा है कि ये 18 कैरेट से ज्यादा वजन का नाशपाती की शक्ल का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है, जिसे नीलामी में फरोख्त के लिए पेश किया जाएगा। चमकता हुआ ये गुलाबी हीरा एक अँगूठी पर नसब किया गया है, जो दो तरफ से एक बड़े सफेद हीरे से जुड़ा हुआ है। इसका वजन 18.18 कैरेट है। क्रिस्टीज के मुताबिक ये हीरा एशिया में खुश किस्मती की अलामत (लक्षण) है। उन्हें उम्मीद है कि ये हीरा दुनियाभर के शौकीन अफराद की तवज्जा अपनी जानिब मर्कूज करवाएगा। क्रिस्टीज आॅक्शन हाउस में जे़वरात की माहिर एंजीला बर्डन ने कहा है कि ये एक खूबसूरत पत्थर है और इस साइज का गुलाबी रंग का हीरा मिलना निहायत मुश्किल है। वाजेह रहे कि सन 2018 में क्रिस्टीज ने 18.96 कैरेट का विंस्टन पिंक लीगेसी नाम का हीरा पाँच करोड़ डालर में फरोखत किया था।