युवा क्रांति संगठन ने विधायक वोरा को सौंपा ज्ञापन
विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने ट्यूबलर पोल लगाने व खंभों पर ाूलते तारों को अंडरग्राउंड करवाने की मांग की
दुर्ग। युवा क्रांति संगठन द्वारा 31 जुलाई को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान के नेतृत्व में विधायक अरुण वोरा को शहर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ट्यूबलर पोल का ड्राइंगयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गो में चरणबद्ध तरीके से ट्यूबलर पोल लगाने की मांग की। गफ्फार खान ने कहा, प्रथम चरण में स्टेशन रोड में पटेल चौक से शिवम मॉल तक, गुरुद्वारा रोड में राजेंद्र पार्क चौक से ग्रीन चौक, चंडी मंदिर रोड में पोलसाय पारा से चंडी मंदिर, पचरी पारा रोड में बस स्टैंड तक एवं पोलसाय पारा लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड में सड़क के दोनों किनारों में ट्यूबलर लगाया जाए।
संभाग व जिला मुख्यालय होने का भी नहीं मिल रहा लाभ
उन्होंने कहा कि संभाग एवं जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी शहर का समुचित विकास अब तक नहीं हो पाया है। अब भी पुराने विद्युत पोल में स्ट्रीट लाइट अव्यवस्थित रूप से लगी हुई है। साथ ही प्रमुख मार्गो में विद्युत खंभों पर तार का जाल बिछा हुआ है जो दुर्घटना का कारण बनता है। विद्युत विभाग द्वारा सड़क तक ाूलते तारों को व्यवस्थित रूप देने अंडरग्राउंड वायरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। वर्तमान में बिजली के खंबे और अव्यवस्थित वायरिंग संभाग व जिला मुख्यालय के नाम, पहचान व गरिमा के अनुरूप नहीं है।
विधायक अरुण वोरा ने युवा संगठन की मांग पर जल्द ही आवश्यक एवं समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान युवा क्रांति संगठन के रियाजुद्दीन खोखर, मोहम्मद शमसुद्दीन, रमाकांत यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेश साहू, के विनोद, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, हैदर अली, अजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।