Top News

आजाद व तिलक के योगदान का किया स्मरण


दुर्ग।
जिला कांग्रेस कमेटी के दक्षिण ब्लॉक कमेटी द्वारा भारत के दो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दोनों भारत के सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि करते हुए कहा, चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा दिए। उन्होंने काकोरी कांड के माध्यम से अंग्रेजो द्वारा लूटी गई भारत की संपत्ति को वापस देश में रखा एवं लोगों में क्रांतिकारी विचारधारा के माध्यम से आजादी का अलख जगाया। हम भारत के लोग सदैव चंद्रशेखर आजाद के ऋणी रहेंगे। भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखकर व देश में अमन एवं शांति कायम रखकर हम भारत के सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं लेकर रहूंगा नारे के साथ अंग्रेज सरकार के खिलाफ संपूर्ण स्वराज लेने की घोषणा की। आज हम सब उनके द्वारा किए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का सदैव प्रयत्न करते रहें, यही हमारी उनके प्रती सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर नंदू महोबिया, संदीप वोरा, प्रकाश गीते, सुशील भारद्वाज, राजकुमार पाली, कमलेश, देवेंद्र मारकंडे, शिवाकांत तिवारी, अखिलेश मिश्रा, रवि यादव, रहमान खान, धनंजय चंद्राकर, संदीप यादव, यशवंत पाटील, उत्तरा कुमार पाटिल, प्रवीण भोजने, पिंटू साहू, मंगल सेन, केडी देवांगन, सतीश पांडे, धर्मेंद्र महानंदा, बृज मोहन तिवारी, विट्ठल गीते व छाया चौधरी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने