Top News

अबुधाबी से गहरा रिश्ता है, बॉलीवुड स्टार सलमान खान के लिए गोल्डन इकामा


अबुधाबी :
मुत्तहदा अरब अमीरात की रियासत अबूजबी ने बॉलीवुड स्टार सलमान समेत बॉलीवुड की शख्सियात को 'गोल्डन इकामा’ (गोल्डन रेजीडेंस) दिया है। अल अमीरातुल यौम के मुताबिक सलमान खान के अलावा दस साला गोल्डन इकामा दिव्य कुमार, जेलेना देशमुख, रितेश देशमुख, भूषण कुमार, अनीस बजमी और आंद्रे टम्ंज को भी दिया गया है। 

गोल्डन इकामा अबूजबी की तरफ से इंटरनेशनल एकेडमी आफ इंडियन फिल्म एवार्डज की मेजबानी के मौका पर माह-ए-रवाँ के दौरान दिया गया। बॉलीवुड शख्सियात को गोल्डन इकामा देने के लिए अबूजबी महिकमा सकाफ़्त-ओ-सयाहत (सांस्कृतिक और पटर्यन विभाग) ने नाम तजवीज (सु­ााए) किए थे। याद रहे कि सलमान खान ने जून में जजीरायास में बॉलीवुड फिल्म आरेना की अक्सबंदी (शूटिंग) की थी। अबूजबी से सलमान खान का खास ताल्लुक है। अबूजबी ने अपनी फिल्मी कमेटी के तआवुन से बॉलीवुड की फिल्मों 'भारत', 'रेस थ्री' और 'टाइगर जिंदा है की मेजबानी भी की है। सेक्रेटरी सकाफ़्त-ओ-सयाहत सऊद अलहुसैनी ने कहा कि फिल्म और टीवी सेक्टर अबूजबी में मुनफरद तखलीकात (अनूठी रचनाएं) और सकाफ़्ती (सांस्कृतिक) सरगर्मियों के हवाले से बुनियादी हैसियत हासिल करता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोल्डन इकामा सकाफ़्ती और मुनफरद सरगर्मियों के शोबों में स्ट्रेटेजिक सरमायाकारी (निवेस, इन्वेस्टमेंट) के लिए अहम सतून है। इसमें 30 अरब दिरहम से ज्यादा की सरमायाकारी हो रही है। बॉलीवुड स्टार्ज खुसूसन सलमान खान को गोल्डन इकामा देने का फैसला खुश आइंद है। ये अबूजबी और इंडिया में फिल्म और टीवी के शोबों में दो तरफा ताल्लुकात के गहरे और मजबूत होने का पता दे रहा है। इस मौका पर सलमान खान ने कहा कि गोल्डन इकामा मिलने पर मुझे फखर है। अबूजबी से मेरा गहरा रिश्ता है। अबूजबी ने फिल्मों की अक्सबंदी के लिए मेजबानी की। गोल्डन इकामा मिलने पर मेरी खाहिश है कि यहां मुस्तकबिल करीब में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए सफर करूँ।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने