Top News

गुदड़ी शाही सूफी खानकाह में हजरत मौला अली की शहादत पर हुए मुख्तलिफ प्रोग्राम


मोहम्मद नवाज खान

झालरा में वाके (स्थित) गुदड़ी शाही सूफी खानकाह पर हजरत मौला अली शेरे खुदा रदिअल्लाहो अन्हो की यौमे शहादत पर मुतअद्दिद प्रोग्राम हुए। अजमेर दरगाह कैंपस के झालरे पर नवाब साहब की गुदड़ी शाही सूफी खानकाह से जुड़े मेंबर रेहान अरमानी ने बताया कि 17 से 21 रमजान तक हजरत मौला अली शेरे खुदा का यौम ए शहादत मनाया गया। 17 रमजान को जंगे बद्र का वाकेया, 18 रमजान को मनकबत और 19 रमजान को रोजा इफ़्तार कराया गया। मगरिब की नमाज के बाद लंगर का एहतेमाम किया गया। साथ ही 20, 21 रमजान को मौला अली की शान में कव्वालों ने कलाम पेश किए। प्रोग्राम में दरगाह इलाके के अलावा तारागढ़ के लोग भी मौला अली शेरे खुदा की शान में कलाम पेश करने के लिए खानकाह गुदड़ी शाही पहुंचे और अपने-अपने अंदाज में मौला ए कायनात की शान में कलाम पेश कर अकीदत का इजहार किया। सभी प्रोग्राम हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाही की सदारत में हुए। 


पुलिया ताअमीर के दौरान कार पर गिरी क्रेन, दो घायल

अजमेर के गांधी भवन पर गुरुवार को एलिवेटेड के ताअमीरी काम के दौरान हादसा सामने आया है। पुलिया पर गार्डर चढ़ा रही क्रेन अचानक बेकाबू होकर कार पर पलट गई। जिसके सबब कार सवार दो शख्स घायल हो गए। घायलों को तुरंत जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की इत्तेला मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस और स्मार्ट सिटी के अलहकार मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। 


000

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने