नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
इंतिखाबी पालिसी साज प्रशांत किशवर ने पेशंगोई की है कि आम आदमी पार्टी को कौमी पार्टी बनने में 15 से 20 साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को कौमी पार्टी बनने के लिए 20 करोड़ वोट हासिल करने की जरूरत है, वहीं आम आदमी पार्टी को 2019 में 27 लाख वोट मिले। उन्होंने कहा कि अब तक मुल्क में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही कौमी पार्टियों के तौर पर उभरी हैं।
उन्होंने कहा कि मुल्क में कई जमातें आजमा चुकी हैं, लेकिन वो उभरने में कामयाब नहीं हो सकीं। इसका मतलब ये नहीं कि कोई दूसरी जमात कौमी जमात नहीं बन सकती लेकिन ये रातों रात नहीं हो सकता। किशवर ने कहा कि नजरियाती तौर पर कोई भी पार्टी कौमी पार्टी बन सकती है, लेकिन अगर आप तारीख पर नजर डालें तो पता चलता है कि पूरे हिन्दोस्तान में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस ही उस ऊंचाई तक पहुंच पाई हैं। किसी पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए 15 से 20 साल तक मुसलसल जद्द-ओ-जहद करनी होगी। ऐसी तबदीली रातों रात नहीं आ सकती। प्रशांत किशवर ने ये बात उस वक़्त कही जब उनसे पंजाब असेंबली इंतिखाबात में आम आदमी पार्टी की क्लीन स्वीप के बारे में सवाल पूछा गया। पीएम नरेंद्र मोदी की मकबूलियत के बारे में प्रशांत किशवर ने कहा है कि वे आज भी उनके हामी हैं।