पिछले दिनों भोपाल में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी का तकरीरी प्रोग्राम मुनअक्किद था। खानूगांव के एक निजी कालेज कैंपस में मुनअक्किद तालीम और पारिवारिक जिंदगी को लेकर मौलाना नोमानी को सुनने बड़ी तादाद में ख्वातीन पहुंची थी। प्रोग्राम से खिताब करते हुए मौलाना नोमानी ने कहा कि इल्म में तरक्की की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब इसमें पाक दामनी शामिल हो। उन्होंने कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि इन मिसालों को याद रखते हुए लड़कियों को अपनी तालीम आगे बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों को पाक दामनी पर खास ध्यान देना चाहिए और ये तभी हो सकता है, जब लडकियां खुद को पराई नजरों से महफूज रखे और पर्दे का एहतेमाम करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम में हिजाब की पाबंदी इसलिए रखी गई है कि वह गैरमेहरम की नजरों से मेहफूज रहे और अपनी पाकीजी बरकरार रखे।
हिजाब पर हुई बात
पिछले कई दिनों से जारी हिजाब तनाजा बीच मुनअक्किद हजरत मौलाना नोमानी का प्रोग्राम भी इसी मुददे पर जुडा प्रोग्राम बताया जा रहा था। हालांकि यह पूरी तरह पर्सनल ला बोर्ड के मुकामी कारकुन और विधायक आरिफ मसूद की जानिब से पहले से तय था। इसके लिए उनकी जानिब से तैयारी की जा रही थी। उसी बीच हिजाब तनाजा को देखते हुए इसे कुछ आगे भी बढ़ाया गया। प्रोग्राम में हजरत मौलाना नोमानी के साथ शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफती अबुल कलाम कासमी, विधायक आरिफ मसूद भी माजूद थे। डेढ घंटे की तकरीर में हजरत नोमानी का फोकस मआशरे में इस्लाह के लिए ख्वातीन को उनका किरदार समााने पर रहा।
भीड़ से जगह जगह लगा जाम
प्रोग्राम में शिरकत करने बड़ी तादाद में ख्वातीन खानूगांव पहुंची। प्रोग्राम के इख्तेताम पर खानूगांव चौराहा, वीआईपी रोड, केहेफिजा, कर्बला पंप हाउस तिराहे से कोहेफिजा शहीद नगर कलेक्टोरेट जाने वाले रास्ते पर करीब आधा घंटे तक जाम के हालात बन गए थे।
राजस्थान में भी तलबा ने किया एहतेजाज
राजस्थान के जयपुर में कस्तूरी देवी कालेज की कुछ तलबा जब जिजाब पहनकर कालेज पहुंची तो मैनेजमेंट ने उन्हें यूनिफार्म में आने कहा जिससे तलबा भड़क गई। उन्होंने कहा कि तीन साल से वे हिजाब में ही पढ़ाई करने आ रही फिर आज अचानक उन्हें हिजाब न पहनने को क्यों कहा जा रहा है। तुलबा की हिमायत में उनके अहले खाना भी मौके पर पहुंच गए थे।
अलीगढ़ में तुलबा ने निकाला मार्च
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तुलबा ने हिजाब की हिमायत में एहतेजाजी मार्च किया। उनका कहना है कि हिजाब हमारा हक है, हम इसे नहीं उतारेंगे। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिब्टी की लाइब्रेरी से सैयद गेट तक मार्च निकाला गया।
मुस्कान के नाम पर होगा उर्दू घरउधर महाराष्टÑ के मालेगांव में हजारों की तादाद में ख्वातीन ने हिजाब की हिमायत में एहतेजाजी रूख अपनाते हुए हिजाब डे मनाया। डीएम आफिस तक पैदल मार्च करने हुए उन्होंने कहा कि हिजाब उनका हक है। उनकी अगुवाई जमीयत उलेमा-ए-हिद ने की। इसके अलावा जुमेरात को मुंबई और पुणे में भी एहतेजाज हुए। उसी बीच मालेगांव शहर के उर्दू घर का नाम मुस्कान खान पर रखे जाने का ऐलान किया गया। यह ऐलान वहां की मेयर ताहरा शेख ने किया।