Top News

फजलाए मदारिस के लिए इमारत शरयह के दावती व तालीमी मिशन से जुड़ें

 पटना : आईएनएस, इंडिया

लोगों तक दीन का पहुंचाना और उन्हें दीन से जोड़ना निहायत जरूरी है और ये वो काम है, जिसे सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम और आपके सहाबा-ए-किराम रिजवान अल्लाह अलैहिम अजमईन ने बड़ी मेहनत से किया। इसी तरह मुस्लमानों को तंजीमी और फिक्री एतबार से मुनज्जम और मरबूत करना भी वक़्त की जरूरत है। ये सारे काम ब-हम्दो लिल्लाह इमारत शरयह बिहार, उड़ीसा, ­ाारखंड, फुलवारी शरीफ, पटना की निगरानी में उल्मा-ओ-फुजला की टीम कर रही है। अमीरे शरीयत बिहार, उड़ीसा और झारखंड हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने इन कामों को वुसअत देने और इसे इमारत शरयह के तमाम दायराकार में फैलाने के लिए मुबल्लिगीन की की नई टीम बहाल करने का फैसला किया है। खाहिशमंद हजरात से इमारते शरयह की वेबसाईट में विजिट करने कहा गया है। 

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने