06 जिल हज्ज 1444 हिजरी
इतवार, 25 जून 2023
अकवाले जरीं‘तुम कलौंजी को इस्तेमाल करो, क्योंकि इसमें मौत के अलावा हर बीमारी से शिफा मौजूद है।’
- बुखारी शरीफ
--------------------------------------
न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया अमरीका की सबसे बड़ी खलाई तहकीकात (स्पेश एक्सप्लोरेशन) के लिए एयर क्राफ़्ट और राकेट तैयार करने वाली कंपनी ‘स्पेस एक्स’ में मुलाजमत हासिल करना मुकद्दर की बात है। और इसमें किसी 14 साल के इंजीनियर को नौकरी मिलना और भी हैरतअंगेज है।
![]() |
File Photo |