Top News

स्पेस एक्स मैं नौकरी पाने वाला 14 साला इंजीनियर केरन काजी

06 जिल हज्ज 1444 हिजरी
इतवार, 25 जून 2023
अकवाले जरीं
‘तुम कलौंजी को इस्तेमाल करो, क्योंकि इसमें मौत के अलावा हर बीमारी से शिफा मौजूद है।’ 
- बुखारी शरीफ 
-------------------------------------- 
न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 
अमरीका की सबसे बड़ी खलाई तहकीकात (स्पेश एक्सप्लोरेशन) के लिए एयर क्राफ़्ट और राकेट तैयार करने वाली कंपनी ‘स्पेस एक्स’ में मुलाजमत हासिल करना मुकद्दर की बात है। और इसमें किसी 14 साल के इंजीनियर को नौकरी मिलना और भी हैरतअंगेज है। 
स्पेस एक्स मैं नौकरी पाने वाला 14 साला इंजीनियर केरन काजी
File Photo
    यह चौदह साला कम उमर इंजीनियर केरन काजी कम उमर कॉलेज गे्रजुएट में से एक है, जिसे ‘स्पेस एक्स’ में मुलाजमत आफर की गई है। काजी की कहानी उस वक़्त सामने आई, जब मुकामी मीडीया ने बताया कि वो 17 जून को सांता क्लारा यूनीवर्सिटी से ग्रेजूएशन की डिग्री लेने की तैयारी कर रहा है। बर्तानवी अखबार गार्डियन के मुताबिक केरन के खानदान को पहली बार उसकी जदीद जहानत का पता उस वक़्त चला, जब उसने सिर्फ दो साल की उम्र में बोलना और मुकम्मल जुमले बनाना शुरू कर दिया था। 
    जब उसके घर वालों को मालूम हुआ कि उसका ‘आईक्यू’ बहुत ज्यादा है (99.9 फीसद), उस वक़्त उसकी उम्र नौ साल थी। उसने 11 साल की उम्र में कम्पयूटर साईंस और इंजीनीयरिंग की तालीम हासिल करने के लिए सांता क्लारा यूनीवर्सिटी जाने से पहले लास पोजीटास कम्यूनिटी कॉलेज में दाखिला लिया। उसने एक मौके पर टेक्नोलोजी कंपनी इंटेल की रिसर्च लैब में यूनीवर्सिटी की इंटर्नशिप भी हासिल की थी। हाल ही में अरबपति एल्विन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी की इंटरनेट सर्विस स्टार लिंक ने केरन काजी का इंटरव्यू किया, जिसके बाद आइन्दा माह जुलाई में उसकी मुलाजमत का आगाज होगा। इसके अलावा वो अपनी वालिदा के साथ सांता क्लारा से गे्रजूएशन करने के बाद वाशिंगटन में एक जगह रेडमंड मुंतकिल होने का इरादा रखता है ताकि स्पेस एक्स में मुलाजमत के दौरान दफ़्तर के करीब रिहायश इखतियार की जा सके। उसने अपनी माँ को अपना सबसे बड़ा हामी करार देते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी वालिदा का शुक्रगुजार रहेगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने