Top News

वीडियो गेम में 13 साला एक बच्ची 1 करोड़ 80 लाख की बाजी हार गई

06 जिल हज्ज 1444 हिजरी
इतवार, 25 जून 2023
अकवाले जरीं
‘तुम कलौंजी को इस्तेमाल करो, क्योंकि इसमें मौत के अलावा हर बीमारी से शिफा मौजूद है।’ 
- बुखारी शरीफ 
---------------------------------------
बीजिंग : आईएनएस, इंडिया 
चीन में 13 साला एक बच्ची ने वीडियो गेम्ज पर 63000 डालर खर्च कर दिए। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सूबे हैनान में 13 साला बच्ची के वालदैन को एहसास हुआ कि बैंक में जमा उनकी सालों की जमा पूँजी बिलकुल खत्म हो चुकी है और एकाऊंट में सिर्फ एक नसफ चीनी युवान यानी 20 रुपय बचे हैं। जब पता किया तो मालूम हुआ कि सारी रकम उनकी बेटी ने खर्च कर दी है, जो 63000 डालर के लगभग है। 
वीडियो गेम में 13 साला एक बच्ची 1 करोड़ 80 लाख की बाजी हार गई
    वीडियो गेमिंग की जुनूनी बेटी ने वालदैन के क्रेडिट कार्ड से ना सिर्फ वीडियो गेम खरीदे बल्कि गेम के अंदर मजाजी अश्या भी धड़ाधड़ खरीदी और बैंक एकाऊंट बिलकुल खाली कर दिया। चार माह में ही बच्ची ने तमाम रकम खर्च कर डाली बल्कि उसके आसार मिटाने के लिए फोन की हिस्ट्री और बैंकिंग के टेक्स्ट पैगामात भी मिटाती रही। इस तरह लड़की ने एक करोड़ 80 लाख रुपय खर्च कर दिए। चार माह तक वालदैन इस अमल से नावाकिफ रहे। 
    स्कूल टीचर ने उनके वालदैन से शिकायत भी की कि बच्ची गैरमामूली तौर पर वीडियो गेम पर वक़्त सर्फ कर रही है। मालूम हुआ कि बच्ची ने अपनी क्लास फैलोज के लिए भी लाखों रुपय के गेम्ज खरीदे और वालदैन की रकम बर्बाद कर दी। वालदैन ने एतराफ किया कि क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड देना उनकी गलती थी। उनकी बेटी ने एतराफ किया है कि उसे गेम खेलने का बहुत शौक था और वो अपने नाराज साथियों को खुश करने के लिए भी वीडियो गेम्ज खरीदती रही थी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने