Top News

4 से लेकर 12 हजार रुपए तक होती है आईपीएल में खेले जाने जाने वाले गेंद की कीमत

12 शव्वाल 1444 हिजरी
बुध, 3 मई, 2023
-----------------------
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 
टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फॉर्मेट है, जबकि 20-20 क्रिकेट वन डे के बाद आई। इंटरनेशनल टी टवेंटी के अलावा आईपीएल समेत दुनिया-भर में कई टी टवेंटी लीग्ज खेली जाती है। इस वक़्त आईपीएल 2023 के मैचेज चल रहे हैं। 
4 से लेकर 12 हजार रुपए तक होती है आईपीएल में खेले जाने जाने वाले गेंद की कीमत, The cost of the ball played in IPL ranges from 4 to 12 thousand rupees.

    क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली गेंदों की कीमत है। दरअसल क्रिकेट के मुख़्तलिफ फॉर्मेट्स में मुख़्तलिफ गेंदों का इस्तिमाल किया जाता है। सुर्ख़ गेंद को टेस्ट फॉर्मेट में इस्तिमाल किया जाता है, जबकि सफेद गेंद आम तौर पर वन डे के अलावा 20-20 फॉर्मेट में इस्तिमाल होती है। वन डे के अलावा इंटरनेशनल टी टवेंटी और आईपीएल मैचों में सफेद गेंद का इस्तिमाल किया जाता है। कोका बोरा के अलावा, एसजी कंपनी गेंद बनाने वालों में सबसे ज्यादा मकबूल है। आईपीएल के अलावा बैन-उल-अकवामी मैचों में इस्तिमाल होने वाली तमाम गेंदें वॉटरप्रूफ होती हैं। वन डे के अलावा इंटरनेशनल टी टवेंटी और आईपीएल मैचों में इस्तिमाल होने वाली सफेद गेंद की कीकत तकरीबन 12000 रुपय है। हालांकि स्पोर्टस साइट 999999 के मुताबिक मुख़्तलिफ कंपनियों की गेंदों की कीमत मुख़्तलिफ होती है। मिसाल के तौर पर कोका बोरा कंपनी की गेंद की कीमत तकरीबन 12 हजार रुपय है। इसके अलावा एसजी कंपनी की सफेद गेंद की कीमत 4000 रुपय है। ये खालिस चमड़े से बनी होती है, इसकी वजह से इन गेंदों के अंदर पानी दाखिल नहीं हो सकता।

सानिया भी एहतिजाज करने वाले रेसलर्ज की हिमायत में

नई दिल्ली : हिन्दोस्तान की साबिक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी एहतिजाज करने वाले रेसलर्ज के लिए आवाज बुलंद की है। सोशल मीडिया एकाऊंट पर इस हवाले से सानिया ने लिखा कि एक एथलीट और फिर बतौर एक खातून के तौर पर ये देखना बहुत मुश्किल है, इन एथलीट्स ने मुल्क का नाम रोशन किया है और हम सबने उनके साथ जश्न मनाया है। 

    उन्होंने लिखा कि अब वक़्त आ गया है कि इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ खड़े हो जाएं, ये इंतिहाई हस्सास और संगीन इल्जामात हैं। सानिया ने मजीद लिखा कि उम्मीद है कि इन्साफ जरूर मिलेगा। वाजेह रहे कि नामवर खातून पहलवान रेसलिंग फैडरेशन चीफ पर हिरासानी के इल्जामात पर कई रोज से दिल्ली के जंतर मंतर पर एहतिजाज कर रहे हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने