13 शव्वाल 1444 हिजरी
जुमेरात, 4 मई, 2023
------------------
नई तहरीक : रायपुर स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन, चरोदा यूनिट व जमात-ए-इस्लामी, चरोदा की जानिब से गर्मी की छुट्टियों को मद्देनजर रखते हुए स्कूली बच्चों के लिए एक इस्लामिक समर कैंप 2023 मुनाकिद किया जा रहा है। हनफिया मस्जिद, चरोदा में 7 से 14 मई तक मुनाकिद इस कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए मुंतजमीन (आयोजकों) की जानिब से सप्ताहभर तक रहने व खाने का माकूल इंतेजाम किया गया है। कैंप का मकसद बच्चों को शऊरी जिंदगी की सीख देना और उनकी शख्सियत को उरूज देना है। कैंप में अलग- अलग तरह की मजेदार एक्टिविटीज तथा मॉडर्न एक्सपेरिमेंटल तकनीक के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। साथ ही अखलाकियात (नैतिकता) के साथ ही उन्हें इस्लाम की बेसिक ताअलीम से आरास्ता करने की कोशिश की जाएगी। स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन की जानिब से गुजिश्ता दस सालो से इस तरह का कैंप मुनाकिद किया जा रहा है। अवाम की जानिब से आर्गेनाईजेशन की इस कोशिश की काफी सताईश की जा रही है। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन का अमल जारी है, कैंप में बच्चों को भेजने व मजीद जानकारी के लिए कैंप आॅर्गेनाइजर, शेख हारून (+91 8959791786) व कैंप कन्वीनर तबरेज अख्तर ( +91 8349260049) से राब्ता किया जा सकता है।