Top News

स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में परीक्षा की तैयारी के लिए मीटिंग

नई तहरीक : भिलाई 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा संबंधित तैयारी से अवगत कराने के उद्धेश्य से पालक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। 
    पालक संघ प्रभारी डॉ. एस रजनी मुदलियार ने बताया कि कोरोना के कारण तीन वर्ष पश्चात आॅफलाईन परीक्षा हो रही है। मीटिंग का आयोजन विद्यार्थियों को समय सीमा में सही उत्तर लिखने के लिए प्रेरित करने व बिना भय के परीक्षा देने के उद्देश्य से किया गया। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा, विद्यार्थी कोरोना के पश्चात विश्वविद्यालय नियमानुसार परीक्षा दे रहे हंै। पालक अपने बच्चों को सम­ााएं कि तीन घंटे की समय सीमा का ध्यान रखें, उत्तर पुस्तिका में कांट-छांट न करें और अनावश्यक उत्तर न लिखें। स्ट्रेश न लें। 
    हेमलाल सेन, पालक संघ के उपाध्यक्ष ने कहा, महाविद्यालय में समय-समय पर इकाई परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन एवं मॉडल परीक्षा हुई है, इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने पालकों की ओर से आश्वासन दिया कि परीक्षा के दौरान बच्चों को मानसिक सहयोग देंगे जिससें बच्चें तनावमुक्त होकर परीक्षा दें। पालकों ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रह कर परीक्षा देने के लिये शुभकामनाएं दी। इस दौरानमहाविद्यालय के प्राध्यापकों से पालकों ने मुलाकात की व विद्यार्थियों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने