नई तहरीक : दुर्ग
जिला चिकित्सालय में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में नेत्र मरीजों की ग्लूकोमा जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में नेत्र मरीजों की नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जांच कर निशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है। इस श्रृंखला में जिला चिकित्सालय में 22 मरीजों का आॅपरेशन वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. बीआर कोसरिया, नोडल अधिकारी डॉ संगीता भाटिया, डॉ अल्पना अग्रवाल, डॉ कल्पना जेफ एवं टीम के अरुण सिंह, अजय नायक, दुर्गा सिन्हा, माया लहरे के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव, जे कौर, सुधाकर मिश्रा, ठाकुर जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ संगीता भाटिया ने नेत्र मरीजों को आपरेशन पश्चात आखों की सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी। डॉ कल्पना द्वारा मेडिसिन वितरण करते हुए दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई। आपरेशन से मरीजों में खुशी देखी गई।