मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। 23 जुलाई को आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि व लाफ्टर चैम्पियन शरदेंदु शुक्ल शरद, पुणे, (ेमहाराष्ट) थे। इस मौके पर मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित मासिक साहित्यिक बुलेटिन (जून-जुलाई) अंक का लोकार्पण संपन्न हुआ। अध्यक्षता कवि, साहित्यकार व मुक्तकंठ के अध्यक्ष गोविंद पाल ने की। इस मौके पर वरिष्ठ कवि व साहित्यकार एवं पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) तथा मुक्तकंठ के महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, समाजसेवी व पूर्व सीएमओ (जिला चिकित्सालय) हिमांशु कुमार वार्ष्णेय, आन लाइन साहित्य क्षेत्र की सक्रिय कवियत्री व लेखिका नेहा वार्ष्णेय विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
गोष्ठी की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात मुक्तकंठ के सदस्यों द्वारा अतिथियों को शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्य रचना करने वाले दुर्गा प्रसाद पारकर का सम्मान अध्यक्ष गोविंद पाल एवं महासचिव नरेंद्र कुमार सिक्केवाल द्वारा किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शरदेंदु शुक्ल 'शरद' ने कहा कि मुक्तकंठ की गूंज आज न केवल भिलाई बल्कि विदेशों तक में सुनाई दे रही है। मुक्तकंठ साहित्य जगत में एक नया इतिहास रच रही है। अतिथियों के संबोधन के पश्चात मुक्तकंठ के कवियों दुलाल समाद्दार, ब्रजेश मल्लिक, सोनिया सोनी, विशाल सोनी, नीलम जायसवाल, जावेद हसन, शमशीर शिवानी, इस्माइल आजाद, डॉ नीलकण्ठ देवांगन, गजराज दास महंत, संतोष जाटव, शंकर भट्टाचार्य, प्रकाश चंद्र मण्डल, आकांक्षा तिवारी, वासुदेव भट्टाचार्य, रियाज गौहर खान, भूषण चिपड़े, शीशलता शालू, नेहा वार्ष्णेय, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल मुख्य अतिथि शरदेंदु शुक्ल शरद, गोविंद पाल, संत कवि ओंकार दास, डॉ नौशाद सिद्दिकी, ओमवीर करन, शिव मंगल सिंह, दीपक निषाद जामुल, विपुल सेन, चन्द्र कुमार बर्मन, सत्यवती शुक्ल, मनोज शुक्ल, व्ही नाथ ने काव्य पाठ किया। गोष्ठी में समिति के उपाध्यक्ष आलोक कुमार चंदा, कार्यकारिणी सदस्य आरएन देबनाथ, समाज सेवी ध्रुव मजुमदार, विनोद कुमार वर्मा, यू ट्यूबर अर्जुन मंडल, अतनु घोष, परितोष बनिक, गोविंद बर्मन, मिता बनिक, गीता बर्मन सहित बड़ी तादाद में श्रोतागण मौजूद थे। गोष्ठी का संचालन मुक्तकंठ की उपाध्यक्ष शीशलता शालू ने व आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मंडल ने किया।