Top News

शहर में बढ़ रहा डायरिया का खतरा, मिल पारा के बाद सरस्वती नगर में भी नजर आए लक्षण


विधायक वोरा पहुंचे वार्ड में, निकाय मंत्री से चर्चा कर दी वस्तुस्थिति की जानकारी

नई तहरीक : दुर्ग 
शहर के सरस्वती नगर वार्ड में भी डायरिया फैलने की शिकायत मिल रही है। वार्ड की पूर्व पार्षद कन्या ढीमर सहित करीब 8 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने पर विधायक अरुण वोरा वार्ड पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। वोरा ने नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल इलाज सहित अन्य व्यवस्थाएं करने कहा। वोरा ने सिविल सर्जन से तुरंत मेडिकल टीम भेजकर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। 
    जानकारी के अनुसार वार्ड में दसोदा यादव, निखिल यादव, मनीषा यादव सहित करीब 8 लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत हुई है। दो दिन पहले मिल पारा वार्ड में करीब दर्जन भर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। इसके बाद अब सरस्वती नगर में डायरिया फैला है। वोरा ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया को भी मामले की जानकारी दी है। डॉ डहरिया ने शीघ्र ही निगम कमिश्नर समेत अधिकारियों के साथ शहर में उत्पन्न डायरिया के खतरे एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने उच्च स्तरीय बैठक करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
    विधायक वोरा ने कहा कि वार्ड में सुअर मरने की शिकायत लगातार मिल रही है। मृत जानवर को तत्काल उठाने की व्यवस्था के साथ ही यहां के तालाब और नालियों की बेहतर सफाई की समस्या भी है। वार्ड में सुअर काटकर मांस विक्रय की शिकायत नगर निगम और कलेक्टर जनदर्शन में कई साल से होती रही, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। करीब एक दशक पहले इसी वार्ड में डायरिया से करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अब फिर यहां डायरिया फैला है। विधायक वोरा ने नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहकर प्रभावित मरीजों का इलाज और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्थाएं करने कहा है। इस दौरान पार्षद बृजलाल पटेल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद कन्या ढीमर आदि मौजूद थे।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने