Top News

मिनीमाता के नाम पर हो नए विधानसभा भवन का नाम, सौंपा ज्ञापन

नई तहरीक : दुर्ग 

अविभाजित मध्यप्रदेश की प्रथम महिला सांसद गुरूमाता ममतामयी मिनीमाता जी की 110वीं जयंती पुलगांव स्थित मिनी माता चौक पर माता जी की अदमकद प्रतिमा के पास दिन 15 मार्च, बुधवार को मनाई गई। 
    इस अवसर पर सतनाम युवा विंग की ओर से शरबत एवं फल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने से हुई। जयंती के अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नवीन विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता के नाम पर करने एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 16 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने एवं मिनीमाता चौक पुलगांव के सौंदर्यीकरण की मांग की गई। ज्ञापन में उन्होंने 15 दिनों में उनकी मांगों की दिशा में सकारात्मक पहल न किए जाने की स्थिति में अनुसूचित जाति समुदाय द्वारा आंदोलन की रणनीति बनाने की चेतावनी दी। 
    ज्ञापन सौंपने के दौरान ऋषि टंडन, मानसिंह राय, राकेश मनहर, देव महन्ते, खेलन बंजारे, शैलष कुर्रे, गुलाब डहरिया, सुभम बंजारे, दीपक बंजारे, नितेश मोहिले एवं समाज के लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने