Top News

कुत्ते व सांड का आतंक, एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगों को बनाया निशाना

पूर्व सभापति देवांगन ने कहा, सत्तासीन कांग्रेसी परिषद बेपरवाह 

नई तहरीक : दुर्ग 
गया नगर, वार्ड क्रमांक 4 में बीते दिनों एक आवारा कुत्ते ने 2 घंटे के अंदर 1 दर्जन से अधिक लोगों को काटा जिससे पूरे मोहल्ले में दशहत फैल गई। इसकी शिकायत वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने निगम आयुक्त लोमेश चंद्राकर सहित निगम अधिकारियों से की है। इसी प्रकार वार्ड में सांडों के आतंक से भी लोग परेशान हैं। यह स्थिति कमोबेश शहर के सभी वार्डों में है, जहाँ लोग गलियों व सड़कों में झुंड में बैठे कुत्ते व सांडो के कारण हादसे के शिकार हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा है। 
    निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने निगम प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर की जनता आवारा कुत्ते व सांडो से परेशान है, फिर भी  निगम के सत्तासीन कंग्रेसी परिषद बेपरवाह है। विधायक व महापौर जनता को उनकी परेशानियों से छुटकारा दिलाने की दिशा में कोई ठोस योजना नहीं बना रहे हैं। 
    ताजा घटना में गया नगर, गली नम्बर 3 स्थित परमेश्वरी विद्यालय के पास कक्षा 6 वीं व 7वीं की छात्रा अंजली साहू 8 वर्ष व कोमल यादव 10 वर्ष, परीक्षा देकर निकल रही थी, के पैरों को आवारा कुत्ते ने काट दिया। उसी दौरान कुत्ते ने दूसरे गली में खड़े अलग-अलग दो युवाओं राहुल राजपूत 31 वर्ष व बिट्टू कौशल 22 वर्ष को काट दिया, जिसके बाद लोगो के दौड़ाने पर सब्जी व फल बेचने निकली एक महिला को काट दिया। वहीं घर के दरवाजे पर खड़ी अमरीका बाई 55 वर्ष को काटने के बाद आगे थोड़ी दूर पर घर के सामने खेल रहे 3 वर्षोय मासूम बालक टेमेंद्र साहू की पीठ को बुरी तरह काट कर गहरा घाव कर दिया। यही नहीं, उसी कुत्ते ने और लगातार कई लोगों को काटा, जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद को मिलने पर उन्होंने वार्ड के सफाई कर्मियों को कुत्ता पकड़ने भेजा लेकिन कुत्ता काबू में नहीं आया। बाद में डॉग कैचर की टीम बुलाकर कुत्ते को पकड़वाया गया।

गलियों में सांडों आतंक

इसी प्रकार सांडो के आतंक से भी लोग परेशान हैं। वार्ड सहित अन्य गलियों में भी झुंड में बैठी गायों व सांडो द्वारा आपस मे झगड़ने व आम लोगों पर अकस्मात हमला करने से भी लोग घबराए हुए हैं। ताजा घटना बीते दिनों सांडो के झुंड ने गया नगर, गली नम्बर 2 में आपस मे झगड़ते हुए सड़क पर खड़े वाहन व ठेले को नुकसान पहुँचाया। उसी दौरान एक सांड लड़ते हुए उल्टी स्थिति में नाली के अंदर गिर गया। जिसकी जानकारी मिलने पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व मुहल्लेवासियों के सहयोग से निगम के स्वीपरों ने किसी तरह उक्त सांड को बाहर निकाला। पूर्व सभापति श्री देवांगन ने कहा, इस प्रकार की स्थिति शहर के सभी वार्डो में है, जहां आवारा कुत्ते व जानवरों से लोग बेहद त्रस्त हैं। इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है।
    श्री देवांगन ने निगम के वर्तमान कांग्रेसी परिषद को बेपरवाह व नाकाम शासनकाल बताते हुए कहा कि शहर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल में इच्छा शक्ति कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेहतर साफ सफाई के आभाव में लोग डायरिया से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल का आधे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी न तो डॉग हाऊस बना और न ही आवारा पशुओं के नियंत्रण लिए कोई ठोस व्यवस्था हो पाई है जिसका खामियाजा जनता को भोगना पड़ रहा है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने