Top News

धार्मिक पोस्टर जलाने जैसी उन्मादी हरकत नाकाबिले बर्दाश्त : रिजवी

प्रदेश की शांति एवं सौहार्द्र सभी का दायित्व : रिजवी

नई तहरीक : रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने विगत दिनों उन्मादी तत्वों द्वारा शहर का सौहार्द्र एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वालों की भर्त्सना करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। 
    उन्होंने कहा कि है कि विगत दिनों गुढ़ियारी, कृष्णा नगर में उन्मादी तत्वों द्वारा धार्मिक पोस्टर फाड़कर जलाने की घटना से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जो नाकाबिले बर्दाश्त एवं ईस्लाम विरोधी हरकत है। इस प्रकार की अमर्यादित स्थिति निर्मित करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, आपसी सौहार्द्र छत्तीसगढ़ की पहचान एवं धरोहर है। प्रदेश का अमन व चैन नष्ट करने वालों पर ऐसी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार का दुष्कृत्य करने की कोई वर्ग सोच भी न सके। 
    रिजवी ने आगे कहा कि ईस्लाम की सबसे मुकद्दस किताब कुराने पाक में अल्लाह ने एक आयत में लिखा है कि ‘लकुम दीन कुम वलयदीन’ अर्थात सब को सब का धर्म मुबारक हो। सभी धर्मो के रास्ते भले ही अलग हों, परन्तु मंजिल एवं ठिकाना एक होता है। जो आरोपित पकड़े गए हैं, उनके वालेदैन ने ईस्लाम की सही शिक्षा देने में चूक की है। यदि उन बच्चों को दूसरे के धर्मों की इज्जत करना सिखाया गया होता तो इस प्रकार की उन्मादी घटना नहीं घटती। रिजवी ने उन नासमझ बच्चों की तरफ से तथा वर्ग विशेष के लोगों की तरफ से क्षमा याचना करते हुए कहा है कि इस घटना को एक बुरा सपना समझ कर भुला दिया जाना मानवता के हित में होगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने