मुसाफिरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
लखनऊ : आईएनएस, इंडियाआपने हवाई जहाज में एक मुसाफिर पर पेशाब किए जाने का वाकिया तो सुना ही होगा, जो पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहा था। अब कुछ ऐसा ही मुआमला ट्रेन में पेश आया है।
वाकिया अमृतसर और कोलकाता के दरमयान एक्सप्रैस का है। ट्रेन में तयनात नशे की हालत में टीटीई मीना कुमार ने अपने शौहर के साथ सफर कर रही एक महिला पर पेशाब कर दिया। जिस वक़्त टीटीई ने महिला पर पेशाब किया, वो सो रही थी। अपने ऊपर पेशाब किए जाने के सबब वह जाग गई और शोर मचाया तो उसके शौहर ने टीटीई को पकड़ लिया। दूसरे मुसाफिर भी जाग गए और टीटीई की पिटाई कर उसे जीआरपी को सौंप दिया।
जीआरपी ने टीटीई को हिरासत में ले लिया। जीआरपी चार बाग रेलवे स्टेशन के इंचार्ज नौरतन गौतम ने कहा कि ये कार्रवाई अमृतसर बाशिंदा राजेश की शिकायत पर की गई है। उसकी बीवी के साथ ये वाकिया पेश आया। वाजेह रहे कि इसी तरह का एक वाकिया कुछ महीने पहले एक उड़ान के दौरान पेश आया था। बाद में अमरीका में काम करने वाले मुल्जिम शंकर मिश्रा को हिरासत में लिया गया और एयर इंडिया के जहाज में उड़ान पर 4 महीने की पाबंदी लगा दी गई। इतना ही नहीं, हाल ही का एक वाकिया है, जब नशे में डूबे एक शख़्स ने अमरीकन एयर लाईन्ज में न्यूयार्क से दिल्ली के सफर पर अपने बगल में बैठे एक शख़्स पर पेशाब कर दिया था।
इंडिगो की कराची एयरपोर्ट पर हंगामी लैंडिंग
file photo
कराची : इंडियन एयर लाईन के इंडिगो को कराची एयरपोर्ट पर इतवार और पीर की दरमयानी रात हंगामी लैंडिंग करनी पड़ी। सिविल एवीएश्न के मुताबिक एंडिगो का जहाज दिल्ली से दोहा जा रहा था कि पायलट ने जहाज में सवार बीमार मुसाफिर की हालत बिगड़ने पर जहाज को कराची की तरफ मोड़ने की दरखास्त की। सिविल एवीएशन के प्रवक्ता के मुताबिक इंडिगो में 163 मुसाफिर सवार थे और उसने तकरीबन 12 बजकर 12 मिनट पर जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया। इससे पहले जुलाई 2022 में शारजाह से हैदराबाद दक्कन आने वाले हिन्दुस्तानी जहाज ने तकनीकी खराबी के चलते कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी। पीर को हिन्दुस्तानी जहाज की लैंडिंग से मुताल्लिक प्रशासन का कहना है कि इंडिगो एयर लाईन के जहाज पर सवार 60 वाल के नाईजेरियन शहरी अब्दुल्लाह लैंडिंग से पहले ही जहाज में इंतिकाल कर चुका था, जबकि सिविल एवीएशन के डाक्टरज ने मेडिकल चेकअप में मुसाफिर की मौत की तसदीक की और डेथ सर्टीफिकेट भी जारी किया। प्रवक्ता के मुताबिक एयर इंडिगो का जहाज सुबह चार बज कर छ: मिनट पर वापिस अपनी मंजिÞल की तरफ रवाना हो गया। 