Top News

बिजली नगर स्कूल से राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति हेतु बच्चे चयनित


नई तहरीक : दुर्ग 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बिजली नगर, विकासखंड पाटन के शिक्षकों की मेहनत एवं बच्चों की रुचि लगन व मेहनत से राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति हेतु 3 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों में खिलेश कुमार साहू, यशवंत सेन तथा मोहम्मद जावेद शामिल हंं।
`गौरतलब है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधि अंतर्गत खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट अध्यापन के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से प्रधानाध्यापक संजय कुमार मैथिल, शिक्षक मृगनैनी यादव, कल्पना प्रधान, प्रतिभा पंतावने, कुसुम अगनेकर, इंद्रानी साहू, मनीषा भट्ट आदि शिक्षकों का उत्कृष्ट योगदान रहा है। बच्चों के चयन होने पर संकुल समन्वयक, संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बधाई प्रेषित करते हुए बच्चों व शाला के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने