Top News

भोपाल गैस कांड : मुतास्सिरीन के मुआवजे में इजाफे के लिए दाखिल दरखास्त खारिज

22 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 15 मार्च 2023

Bhopal gas tragedy: application for increase in compensation rejected

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

सुप्रीमकोर्ट ने 1984 के भोपाल गैस सानिहा के मुतास्सिरीन को इजाफी मुआवजा के तौर पर यूनीयन कारबाईड कारपोरेशन (यूसीसी) की जानशीन कंपनियों से 7,844 करोड़ रुपय इजाफी मुआवजे के तौर पर देने की दरखास्त करने वाली मर्कजी हुकूमत की पिटीशन को मंगल के रोज खारिज कर दिया। 
    जस्टिस संजय किशन कोल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस अंविका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जेके महेश्वरी की बेंच ने 2010 में मर्कजी हुकूमत की तरफ से दायर की गई उस अर्जी को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये कानून की कसौटी पर मुनासिब नहीं है। क्यूरेटिवपिटीशन भोपाल गैस सानिहा केस में नजरसानी की दरखास्त पर फैसले के 19 साल बाद दायर की गई थी। 
    अदालत-ए-उज्मा ने अपने फैसले में कहा कि हुकूमत आरबीआई में यूनीयन कारबाईड की तरफ से गए 50 करोड़ रुपय भोपाल गैस सानिहा केस के मुतास्सिरीन के लिए इस्तिमाल कर सकती है। सुप्रीमकोर्ट ने मुतास्सिरीन को मुआवजा देने के सिलसिले में मर्कजी हुकूमत की मुबय्यना लापरवाही पर बरहमी का इजहार करते हुए कहा कि वो अपनी जिÞम्मेदारी से नहीं बच सकती है। मुतास्सिरीन के लिए इंश्योरेंस पालिसी ना लाने की जिÞम्मेदारी खुद हुकूमत ने नहीं ली। अदालत ने कहा कि हुकूमत अदालत से ये नहीं कह सकती कि वो यूसीसी को अपनी गफलत की जिÞम्मेदारी थोपने की हिदायत दे। 
    सुप्रीमकोर्ट ने 12 जनवरी को यूनीयन कारबाईड की जांनशीन कंपनियों की तरफ से पेश होने वाले सीनीयर एडवोकेट हरीश साल्वे, मर्कज की तरफ से पेश होने वाले अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी और सीनीयर एडवोकेट संजय पारेख और एडवोकेट करूणा नंदी के दलायल सुनने के बाद अपना फैसला महफूज रख लिया था। मर्कजी हुकूमत ने अदालत-ए-उज्मा से दरखास्त की थी कि वो अमरीकी कंपनी यूसीसी की जांनशीन फर्मों को 7,844 करोड़ रुपय इजाफी अदा करने की हिदायत दे। 
    अपनी अर्जी में मर्कजी हुकूमत ने दलील दी थी कि 1984 के गैस मुतास्सिरीन को 1989 के तसफीए (सेटलमेंट) के तहत मिलने वाला 715 करोड़ रुपय का मुआवजा नाकाफी है। ये रकम असल तशखीस (असेसमेंट) पर मबनी नहीं थी। काबिल-ए-जिÞक्र है कि 2-3 दिसंबर 1984 की दरमयानी रात यूनीयन कारबाईड फैक्ट्री से तकरीबन 40 टन मेथायल आओसयानीट गैस का रिसाव हो गया था, जिसकी वजह से पूरे शहर में अफरातफरी मच गई। हुकूमती आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक इस सानहे में 5000 से जाइद अफराद हलाक हुए थे और माहौलियात को बहुत ज्यादा नुक़्सान पहुंचा था।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने