नई तहरीक : भिलाई
19 फरवरी को डोंगरगढ़ में होने वाली शतरंज प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक प्राप्त प्रविष्ठियों की संख्या 58 तक पहुंच गईं हैं। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित है। स्पॉट इंट्री नहीं ली जाएगी। मुख्य आयोजक कृष्णा रेड्डी ने कहा कि टूर्नामेंट को बेहतरीन बनाने की की तैयारियां की जा रही है। अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पच्चीस से अधिक रेटेड प्लेयर ने अपनी इंट्री कन्फर्म कर ली है। अपनी चुनौतियां पेश करने वालों में मोहम्मद सालिक नवाज, सपन कुमार, धीरज नागवानी, ईश्वर पटेल, अनिल प्रधान, श्री हरि, रजनीकांत बक्शी, संदीप लालवानी, विवेक कुमार, डॉ. बिधान चक्रवर्ती, अरविंद धाबला, देवेंद्र देवांगन, माधव निषाद, किशन सोनकर, शुभम शर्मा, रितेश यादव, वेदांश, विजय कुमार श्रीवास्तव, गौरव तिवारी,अ विनेंद्र, विनेश दौलतानी, शुभम बसोने, ओस गुप्ता और राशि वरुडकर शामिल हैं।