नई तहरीक : भिलाई
12 फरवरी को आयोजित संडे चेस कप रायगढ़ के आफ लाइन इवेंट में गौरव एस बेहरा प्रथम, मुश्ताक मोमिन द्वितीय और तृतीय अदिति बसंत रहीं। वहीं आनलाइन टूर्नामेंट में प्रथम रितेश यादव, द्वितीय राजनांदगांव के रेटेड प्लेयर मोहम्मद सालिक नवाज और तृतीय स्थान पर शिवांश पोद्दार रहे। इसी आन लाइन संडे चेस कप रायगढ़ में कैटेगरी प्राइज में बेस्ट अंडर 10 प्रांजल बिस्वाल, बेस्ट अंडर 12 जगदलपुर की अलंकृता मोहराणा और बेस्ट फीमेल बिलासपुर की आरती पावले रहीं।
अभिषेक कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक उक्त शतरंज प्रतियोगिता प्रति रविवार आनलाइन और आफलाइन आयोजित होती है, जिसमें कई रेटेड प्लेयर भाग लेते हैं जिससे इसे जितना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। यह आयोजन के एरीना चेस क्लासेस का सराहनीय कदम है।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav