Top News

आचार्य जिनमणिप्रभ सुरिस्वर जी एवं आचार्य द्वय व साधु-साध्वी जी का नगर में भव्य प्रवेश

नई तहरीक : दुर्ग 
श्री स्वेताम्बर मूर्तिपजक संघ एवं श्री सुव्हित प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के लिए आज का दिन विशेष था, जिसका इंतजार सम्पूर्ण जैन समाज को था।
    रविवार की सुबह खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सुरिस्वर जी एवं आचार्य द्वय एवं साधु-साध्वी भगवंतों का मंगल प्रवेश इस भव्यति भव्य प्रतिष्ठा के लिए गाजे-बाजे, घोड़े, पालकी, रथ, भक्ति भावना के साथ संघ समाज के हजारों लोगों की समृद्ध उपस्थिति में आंनद उत्साह पूर्वक सम्पन हुआ।
    भारत वर्ष एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख संघ रायपुर, धमतरी, राजनंदगांव, भिलाई, बेरला, अहिवारा, राजिम, महासमुंद एवं अन्य जगह से लोग उपस्थित थे। भगवान की प्रतिमा एवं गुरु भगवंतो का प्रवेश भव्य जुलूस के माध्यम से नवकार परिसर से प्रारम्भ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्ग गंजपारा, पटेल चौक, जवाहर चौक से सदर जैन मंदिर पहुंचा। जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाए गए थे। संघ के श्रावक-श्राविकाओं द्वारा गवली बनाकर जुलूस का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। अन्य समाज द्वारा भी गुरुभक्तों का स्वागत वंदन किया गया। 
    जगह-जगह लोग नृत्य, संगीत के माध्यम से गुरुभगवंतो की अगवानी कर रहे थे। परमात्मा के दर्शन हेतु श्री आदिनाथ जैन मंदिर आचार्य भगवंत गण एवं समस्त साधु-साध्वी भगवंत की निश्रा में उथप्पान के चढ़ावे दिए गए। सदर जिन मंदिर में प्रतिमा जी का मंगल प्रवेश हुआ, जुलूस मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी अमर हाईट पहुंचा। अयोध्या नगरी में धर्मसभा हुई, आचार्य जिनमणिप्रभ सुरिस्वर जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज समस्त संघ में प्रतिष्ठा हेतु उत्साह है। उन्होंने कहा, 8 दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी पूरे परिवार के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्यार्जन करे, एवं आदिनाथ प्रभु की भक्ति में श्रद्धा के साथ महोत्सव का आनंद लें। सोमवार की सुबह से समस्त पूजा सदर जिन मंदिर में होगी, रात्रिकालीन भक्ति होगी। प्रभु के पांच दिवसीय कल्याणक अयोध्या नगरी में सम्पन होगा।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने