Top News

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में भाजपा की जन आक्रोश पदयात्रा शुरू

नई तहरीक : दुर्ग

प्रदेश सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में नाकामी, खराब कानून व्यवस्था, चोरी, लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार आदि बढ़ती अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजा में घालमेल, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण जैसे अनेक जनविरोधी कृत्यों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जन आक्रोश पदयात्रा सोमवार 13 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है। 
    पदयात्रा उतई नगर पंचायत अंतर्गत डूमरडीह स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर प्रारंभ होगी। पदयात्रा यहां से उतई बस स्टैंड, मिलपारा, बाजार चौक, आशीष नगर, इंदिरा नगर, नेहरू नगर, आदर्शनगर, गांधी चौक, बाजार चौक, पाटनपुल, खदानपारा, हथखोजपारा होते हुए ग्राम खोपली पहुंचेगी जहां से ग्राम मचांदुर पहुंचकर पदयात्रा का समापन होगा।
    जनाक्रोश पदयात्रा की जानकारी को लेकर उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा और उतई नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार के अकुशल नेतृत्व के चलते आम लोग परेशान हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना सहित ढेरों जन समस्याओं को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा में जनता से मुख्यमंत्री के नाम आवेदन भरवाया जाएगा और उन्हें जिले में आयोजित होने वाले प्रदेश एवं जिला स्तर पर आंदोलन हेतु आमंत्रित किया जाएगा। 
    साथ ही मोदी सरकार के लाभार्थियों से भेंट मुलाकात भी की जाएगी। पदयात्रा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई मंडल के समस्त भाजपा एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निर्धारित समय पर सुबह 9 बजे शिव मंदिर प्रांगण डूमरडीह में एकत्र होंगे। 
    पदयात्रा को सफल बनाने के संबंध में पटेल भोजनालय स्थित सभागार में आहूत बैठक में विशेषकर जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उतई मण्डल प्रभारी  दिलीप साहू, जिला मंत्री रोहित साहू, फत्तेलाल वर्मा, सोनू राजपूत, विमला कामड़े, लता सोनवानी, सुनिता वर्मा, दिनेश्वरी देशमुख, दिनेश साहू, रुपनारायण शर्मा, सोहन रिगरी, चेतन साहू, गणेश ठाकुर, चंदू देवांगन, योगेश ठाकुर, आलोक साहू, संतोष सपहा, खूबी राम साहू, देवेंद्र भारती, नरेंद्र साहू, आशीष साहू, रूपेश पारख, लक्ष्मी नारायण साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने