नई तहरीक : भिलाई
स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्राम उमरपोटी में आयोजित शिविर के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदाताओं से हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। स्वयं सेवकों की जागरूकता रैली से प्रभावित होकर ग्रामवासियों ने हर चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हम सभी मतदाताओं के लिए यह गर्व का विषय है कि हम चुनाव में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे सकते हैं। प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने स्वयंसेवकों कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है कि हम निष्पक्ष होकर, बिना किसी दबाव या लालच में आए, अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने स्वयं सेवकों की इस पहल के लिए उन्हें बधाई दी। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने ‘सत्य और ईमान से, सरकार बनें मतदान से, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएँ, शत प्रतिशत मतदान कराए’ का नारा लगाकर ग्राम उमरपोटी के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली को सफल बनाने में प्रणव साहू, आयुष नोनहरे, घनेंद्र, कमलदीप सिंग, विवेक कुमार शर्मा, अंश शर्मा, ओम करसायल, हिमांशु सेन, दीपांशु चंद्राकर, गिरीश कुर्रे, रौशन तांडी, साहिल कठझोरी, ऋषि राजपूत, सेजल चंद्राकर, यशी चंद्राकर, एल अनन्या, दीपिका साहू, पल्लवी ठाकुर, गुरलीन कौर, आस्था ओक, पायल वर्मा, लाक्षी हेडाऊ, स्नेहा गुहे, आयुषी, उमेश कुमार ने सहयोग दिया। महाविद्यालय के एलुमनी अमन चंद्राकर, मृतुंजय बैरागी एवं दलबीर ने विशेष योगदान दिया।