Top News

बालीवुड के 'भाई जान’ सलमान खान को मिला बंदूक का लाईसेंस


मुंबई,
बालीवुड स्टार सलमान खान को बंदूक का लाईसेंस मिल गया। अदाकार के वालिद मारूफ स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को धमकी आमेज खत मौसूल होने के बाद सलमान ने अपनी हिफाजत के लिए बंदूक के लाईसेंस के लिए दरखास्त दी थी। अदाकार सलमान खान लाईसेंस के लिए दरखास्त देने के बाद तसदीक के लिए 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिशनर के दफ़्तर पहुंचे थे। ये भी बताया जाता है कि सलमान खान की जानिब से धमकियां मिलने के बाद उन्होंने एक नई बुलेट पूफ शीशा और बकतरबंद गाड़ी खरीदी, जो सलमान खान के घर के अहाते में देखी गई। यही नहीं, सलमान खान ने अपनी हालिया लैंड क्रूजर को बुलेट प्रफू फीचर के साथ अपग्रेड किया है। अब उन्हें बंदूक का भी लाईसेंस मिल गया है। ख़्याल रहे कि सलमान खान के वालिद सलीम खान को ग्लैक्सी अपार्टमंट्स के बाहर धमकी आमेज खत मौसूल हुआ था जिसमें सलमान खान की हालत सिद्धू मूसे वाला जैसी करने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी थी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने