Top News

जायरीन की आमद का सिलसिला लगातार जारी, दो साल बाद लौटी रौनक


विश्रामस्थली कायड़ पर पहुंची 80 से अधिक बसें

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

मोर्हरम उर्स को लेकर कायड़ विश्रामस्थली पर जायरीन के आने का सिलसिला लगातार जारी है। चांद रात तक 80 से जायद बसें कायड़ विश्रामस्थली पर पहुंच चुकी है। अस्थाई बाजार लगने से शाम होने तक इलाके में रौनक बढ़ रही है। बड़ी तादाद में मुकामी रहवासी भी खरीदारी के लिए कायड़ विश्रामस्थली पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला इंतेजामिया की जानिब से कामों को हतमी शक्ल दिया जा रहा है। सेहत के अलावा सफाई, पानी, बिजली, रसद, यातायात जैसी दीगर बुनियादी सहूलियात शुरू हो चुकी है। एक अंदाजे के मुताबिक विश्रामस्थली पर अब तक 5000 से अधिक जायरीन पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दरगाह कमेटी की जानिब से भी अस्थाई भू-खंडो का आवंटन किया जा रहा है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने