Top News

वसीम ने कोहली की हिमायत में कहा, थोड़ा सब्र की जरूरत है

 


नई दिल्ली: साबिक हिन्दुस्तानी क्रिकेटर वसीम जाफर ने खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली की हिमायत करते हुए कहा कि कोहली की तरह हर क्रिकेटर इस मरहले से गुजरता है। कोहली ने वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ वन डे सीरीज में खराब कारकर्दगी का मुजाहरा किया। वो 16 फरवरी को ईडन गार्डनज में पहले 12 गेंदों पर सिर्फ 17 रन ही बना सके। जाफर ने कहा कि कोहली को थोड़ा सब्र का मुजाहरा करने की जरूरत है क्योंकि चीजें उनके हक में नहीं जा रही हैं। जाफर ने कहा कि हर क्रिकेटर खराब दौर से गुजरता है। मुझे लगता है कि कोहली अपने तौर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ सब्र की जरूरत है। मुझे यकीन है कि वो उतनी ही मेहनत कर रहे हैं, जैसा कि वो हमेशा करते रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इससे कब्ल टीम के दौरा जुनूबी अफ्रÞीका के दौरान कोहली की हिमायत करते हुए कहा था कि हर क्रिकेटर खासतौर पर वो जो तवील अर्से तक खेलता है, ऐसे मरहले से गुजरता है। वेस्ट-इंडीज के खिलाफ टी टवेन्टी सीरीज से कब्ल महदूद ओवर्ज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली दबाव को हैंडल करना जानते हैं और सब कुछ ठीक हो जाएगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने