रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
हदीसे नबवी ﷺ
तकदीर का लिखा टलता नहीं
'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल करो और अल्लाह ताअला से मदद चाहो, और हिम्मत मत हारो और अगर तुम पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कहो कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कहो कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसे मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। ''
- मुस्लिम शरीफ
----------------------------------
✅ मोहम्मद शमीम : रायपुर
बैरन बाजार में वाके अल फलाह टावर में रमजा़नुल मुबारक के मौके पर तरावीह की नमाज़ का एहतेमाम किया गया है जहां जुमेरात को नमाज-ए-तरावीह अदा की गई। इनमें मर्दो के अलावा बड़ी तादाद में खवातीन भी शामिल थीं जिनके लिए अलहदा इंतेजाम किया गया था।गौरतलब है कि अल फलाह टावर में गुजिश्ता तीन सालों से तरावीह की नमाज़ अदा की जा रही हैं। शहर में यह पहली ऐसी जगह है जहां मर्द हजरात के अलावा खवातीन के लिए भी नमाज का एहतेमाम किया जाता है। पहले रोज बड़ी तादाद में मर्द व खवातीन ने नमाजे तरावीह अदा कर एक-दूसरे को रमाजान की मुबारक बाद पेश कर अपनी मसर्रत व शादमानी का इजहार किया। यहां पूरे महीने नमाज अदा की जाएगी।
---------------------------------
---------------------------------