Top News

गजा में 12 लाख लोग हुए बे घर, शुहदा को दफन करने जगह नहीं : फलस्तीनी सफीर

गजा में 12 लाख लोग हुए बे घर, शुहदा को दफन करने जगह नहीं : फलस्तीनी सफीर

दम तोड़ती उर्दू को जिंदा करने की जानिब हम कदम होने, मजहब-ए-इस्लाम की रौशन तारीख और हालात-ए-हाजरा से वाबस्ता रहने के लिए पढ़ते रहें ‘नई तहरीक

✒ गजा : आईएनएस, इंडिया 

मिस्र में फलस्तीनी सफीर ने इन्किशाफ (खुलासा) किया कि इसराईली बमबारी के नतीजे में 30 हजार से जाइद मकानात तबाह हो गए, 12 लाख से ज्यादा शहरी बे-घर हैं और 14 से ज्यादा हस्पताल मटियामेट कर दिए गए हैं। काहिरा में इसराईली हमलों के सिलसिले में मुनाकिद पे्रस कान्फें्रस से खिताब करते हुए उन्होंने कहा कि गजा की पट्टी की सूरत-ए-हाल बहुत संगीन है। हमारे पास शुहदा को दफनाने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इसराईल को गजा में जमीनी मुदाखिलत और मजीद कत्ल-ओ-गारतगरी मचाने से गुरेज करने के हवाले से भी खबरदार किया। 
    फलस्तीनी सफीर ने गजा की पट्टी को खुराक और तिब्बी सामान की फराहमी और इमदाद के दाखिले को यकीनी बनाने के लिए इन्सानी हमदर्दी की बुनियाद पर राहदारियों को फौरी तौर पर खोलने का मुतालिबा किया। वाजेह रहे कि जंग के 9 रोज में 2500 से ज्यादा फलस्तीनी शहीद हो चुके हैं। अकवाम-ए-मुत्तहिदा की रीलीफ एंड वर्क़्स एजेंसी बराए फलस्तीनी पनाह गजीन ने कहा है कि गजा की पट्टी में 20 लाख से ज्यादा शहरीयों को पानी खत्म होने के खतरे का सामना है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने