Top News

कहां है आलम-ए-अरब और मिल्लत-ए-मुहम्मदिया, फलस्तीनी बच्चे की दुहाई

कहां है आलम-ए-अरब और मिल्लत-ए-मुहम्मदिया, फलस्तीनी बच्चे की दुहाई

गजा :
गजा पर इसराईली फौज की बमबारी में पूरे खानदान से अलग-थलग हो जाने वाले फलस्तीनी बच्चे की दहाई देने वाली वीडीयो खूब वाइरल हो रही है जिसमें फलस्तीनी बच्चा रोते हुए सवाल कर रहा है कि कहां हैं अरब, कहाँ हैं दुनियाभर के मुस्लमान। हम्मास और इजराईल के बीच जारी जंग में 11 साल के एक फलीस्तीनी बच्चे का पूरा खानदान शहीद हो गया है। इसराईली हमलों में शहीद होने वाले फलीस्तीनियों की तादाद 2300 से ज्यादा हो गई है। इसराईली हमलों में शुहदाए फलस्तीन की जसद-ए-खाकी रखने के लिए अस्पतालों के मुर्दा खानों में जगह कम हो गई है। 

तुरकिया मेंं फलस्तीन के हक में एहितजाजी जलूस

अँकरा : दारुल हुकूमत अँकरा में फलस्तीन के साथ इजहार-ए-यकजहती के लिए एहितजाजी जलूस निकाला गया। मुजाहिरीन ने ‘कुदस तुम्हें सलाम’, ‘फलस्तीन हम तुम्हारे साथ हैं’, के नारों के साथ निकाले गए जलूस में कसीर तादाद में सिविल सोसाइटियों ने शिरकत की। एक पार्क में मुनाकिदा जलूस में तराने गाए गए और शुरका ने फलस्तीन के हक में नारे लगाए। 
    फलस्तीन के अँकरा के लिए सफीर फाइज मुस्तफा ने जलूस से खिताब में कहा है कि इसराईल, गजा में बच्चों, बूढ़ों और औरतों की तफरीक किए बगैर 2 हजार से जाइद बेकसूर फलस्तीनीयों को शहीद कर चुका है। इस्तांबूल के इलाके फातेह में भी फलस्तीन पर जारी इसराईली दरिंदगी के खिलाफ ग्रैंड फलस्तीन मार्च का एहतिमाम किया गया। मार्च में सिविल सोसाइटियों के नुमाइंदों के साथ साथ शहरीयों की भी कसीर तादाद ने शिरकत की। मार्च में फरोग-ए-इल्म वक़्फ के सरबराह बिलाल, तुरकिया कौमी असेंबली के साबिक स्पीकर मुस्तफा और साबिक वजीर-ए-दाखिला सुलेमान ने भी शिरकत की। मार्च से खिताब करते हुए ड्रोन फर्म बवकार की इंतिजामी कमेटी के सरबराह सल्जूक बावरा कतार ने कहा कि हम जुल्म के मुकाबिल आवाज बुलंद करने के लिए ग्रैंड फलस्तीन मार्च में अपने कुन्बे के हमराह बाएजीद से आया सोफिया तक मार्च कर रहे हैं। मार्च के शुरका ने आया सोफिया में महकमा मजहबी उमूर के सरबराह अली अरबाश की इमामत में मगरिब की नमाज अदा की और फलस्तीन में शहीद होने वालों के लिए दुआएं की।
 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने