Top News

पीएम मोदी ने फलस्तीनी सदर को यकीन दिलाया, हम मदद •ोजते रहेंगे

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

वजीरे आजम नरेंद्र मोदी ने गुजिश्ता जुमेरात को फलस्तीनी अथार्टी के सदर महमूद अब्बास से बात की। इस दौरान उन्होंने गजा के अस्पताल में बमबारी में शहरीयों की जानी नुक़्सान पर ताजियत का इजहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि हिन्दोस्तान, फलस्तीनी अवाम के लिए इन्सानी इमदाद •ोजता रहेगा। उन्होंने खित्ते में दहशतगर्दी, तशद्दुद और बिगड़ती सलामती की सूरत-ए-हाल पर गहरी फिक्र का इजहार किया। 
  
Prime Minister Narendra Modi

 
गुजिश्ता जुमेरात को हफ़्तावार मीडीया ब्रीफिंग में एक सवाल का जवाब देते हुए वजारत उमूर खारजा (विदेश मंत्रालय) के सरकारी तर्जुमान (प्रवक्ता), अरिन्दम बागची ने कहा कि हिन्दोस्तान अकवाम-ए-मुत्तहिदा की रीलीफ एंड वर्क़्स एजेंसी के जरीये फलस्तीन और फलस्तीनी पनाह गुजीनों की मदद करता रहा है। 2002 और 2023 के दरमियान यूएन में मजमूई (सामुहिक) तौर पर 29.53 मिलियन अमरीकी डालर का तआवुन किया गया है। बागची ने कहा कि हिन्दोस्तान ने इसराईल पर हौलनाक दहशत गरदाना हमले की शदीद मजम्मत की है। उन्होंने कहा कि तसादुम (टकराव) में शहरी हलाकतें एक संगीन और मुसलसल तशवीश का मुआमला है और इसमें मुलव्वस अफराद को जिÞम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

इसराईल ने अपने शहरियों को मुस्लिम ममालिक छोड़ने का दिया हुक्म

मकबूजा बैतुल मुकद्दस : इसराईल और हम्मास के दरमियान जारी जंग से मशरिक वसता (मध्य पूर्व) में हालात कशीदा (तनावग्रस्त) हो गए हैं। कई ममालिक में इसराईल के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं जिसको देखते हुए इसराईल ने अपने शहरीयों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अपने शहरीयों को अरदन, मिस्र, तुर्की, मुत्तहदा अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और मराकश समेत दीगर मशरिक वसता मुल्कों से बाहर निकल जाने और उधर का सफर करने से बचने की एडवाइजरी जारी की है। इन मुस्लिम मुल्कों में मलेशिया, बंगला देश, इंडोनेशिया मालदीप •ाी शामिल हैं। वजीर-ए-आजम दफ़्तर और इसराईली वजारत-ए-खारजा में कौमी सिक्योरिटी काउंसिल ने मुशतर्का (सा­ाा) बयान जारी कर बताया कि बैरून-ए-मुमालिक में इसराईली अवाम खतरे में हैं इसलिए मिस्र, अरदन और मराकश के लिए सफरी अलर्ट की सतह बढ़ा दी गई है। इसमें ये •ाी कहा गया है कि जबसे हम्मास-इसराईल जंग शुरू हुई है, दुनिया के कई ममालिक और खासतौर से मशरिक वुसता के अरब ममालिक में इसराईल मुखालिफ मुजाहिरे में तेजी आई है। यहूदी और इसराईली अलामतों के खिलाफ दुश्मनी और तशद्दुद का मुजाहरा किया गया है। आलमी जिहाद की बयानबाजी •ाी उरूज पर है जो दुनिया•ार में ईसराईलीयों और यहूदीयों को नुक़्सान पहुंचाने की अपील कर रही है। इसी को पेशे नजर रखते हुए कौमी सिक्योरिटी काउंसिल ने ये फैसला किया है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने