ग्राम ननकटठी की काजल राजपूत को भौतिक शास्त्र में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। ग्राम ननकटठी निवासी काजल राजपूत पिता लेखन सिंह उर्फ दिलीप सिंह राजपूत को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय साइंस कॉलेज द्वारा एमएससी भौतिक शास्त्र विषय में 91.3 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक अरुण वोरा द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल महापौर, प्राचार्य डॉ आरएनसी, प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। गौरतलब है कि काजल बचपन से ही अध्ययन एवं विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रही हैं। कोविड-19 महामारी के समय काजल ने ग्रामीण स्तर पर बच्चों व महिलाओं को कोचिंग देने का सराहनीय कार्य किया था जिसकी वजह से उन्हें कलेक्टर द्वारा आखर सम्मान प्रदान किया गया। अपनी उपलब्धि का श्रेय काजल ने अपने माता-पिता, परिवार, प्राध्यापक तथा मित्रों को दिया है। वर्तमान में काजल दूधाधारी महाविद्यालय रायपुर में संविदा प्राध्यापक के रूप में अध्यापन करा रही हैं। काजल की उपलब्धि पर ग्राम ननकटठी के राजपूत समाज के सदस्यों सहित ग्रामवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। उक्त जानकारी लोकेश्वर सिंह ठाकुर ने दी।