नई तहरीक : नगरी
अंजुमन इस्लामिया कमेटी, नगरी की जानिब से इंडोर स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान, नगरी में एक रोजा मेडिकल कैंप मुनाकिद किया गया। कैंप में क्रिश्चियन हास्पिटल, धमतरी के माहिर डाक्टरों ने खिदमत दी जहां आसपास के सैकड़ों मरीजों ने सेहत की जांच कराई। कैंप को मुहमाने खुसूसी नगर पंचायत, नगरी के सदर अराधना शुक्ला, विधायक प्रतिनिधिति बंटी नाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा व बलजीत छाबडा ने मुखातिब करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ये काबिले तहसीन पहल है। कैंप में बड़ी तादाद में लोगों ने सेहत की जांच कराई। मेहमानों ने कहा, ऐसे प्रोग्राम से खासकर आम लोग इस्तेफादा करते हैं जो काबिले तारीफ है। कैंप में न सिर्फ सेहत की जांच की गई बल्कि जरूरतमंदों को दवाई भी मयस्सर कराई गई।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर आमिर खान (बाबा) ने कहा कि मुस्लिम मआशरे की जानिब से यह पहला कैंप है। उन्होंने कहा कि मुस्तकबिल में इस तरह के प्राग्राम का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कैंप मुनाकिद करने का हमारा मकसद मआशरे के सभी लोगों को ताअलीम, सेहत और खेल से जोडना है और जागरूक करना है ताकि ताअलीम के जरिये पिछडे लोगों को आगे लाया जा सके।
कैंप में क्रिश्चियन हास्पिटल धमतरी के डा. सत्येन्द्र नेताम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्मित कुमार, जनरल सर्जरी डा. आशीष राकी, मेडिसीन विशेषज्ञ डा. आशुतोष मसीह, हड्डी एवं चोट रोग विशेषज्ञ डा. टाईटस राजू, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा. शिकायना डेनियल, मेडिकल आफिसर डा. भावेश मिश्रा, संतोष मसीह, कैम्प मैनेजर व अंजुमन इस्लामिया कमेटी और मुस्लिम मआशरे के लोगों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी, नगरी की जानिब से इंडोर स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान, नगरी में एक रोजा मेडिकल कैंप मुनाकिद किया गया। कैंप में क्रिश्चियन हास्पिटल, धमतरी के माहिर डाक्टरों ने खिदमत दी जहां आसपास के सैकड़ों मरीजों ने सेहत की जांच कराई। कैंप को मुहमाने खुसूसी नगर पंचायत, नगरी के सदर अराधना शुक्ला, विधायक प्रतिनिधिति बंटी नाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा व बलजीत छाबडा ने मुखातिब करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ये काबिले तहसीन पहल है। कैंप में बड़ी तादाद में लोगों ने सेहत की जांच कराई। मेहमानों ने कहा, ऐसे प्रोग्राम से खासकर आम लोग इस्तेफादा करते हैं जो काबिले तारीफ है। कैंप में न सिर्फ सेहत की जांच की गई बल्कि जरूरतमंदों को दवाई भी मयस्सर कराई गई।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर आमिर खान (बाबा) ने कहा कि मुस्लिम मआशरे की जानिब से यह पहला कैंप है। उन्होंने कहा कि मुस्तकबिल में इस तरह के प्राग्राम का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कैंप मुनाकिद करने का हमारा मकसद मआशरे के सभी लोगों को ताअलीम, सेहत और खेल से जोडना है और जागरूक करना है ताकि ताअलीम के जरिये पिछडे लोगों को आगे लाया जा सके।
कैंप में क्रिश्चियन हास्पिटल धमतरी के डा. सत्येन्द्र नेताम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्मित कुमार, जनरल सर्जरी डा. आशीष राकी, मेडिसीन विशेषज्ञ डा. आशुतोष मसीह, हड्डी एवं चोट रोग विशेषज्ञ डा. टाईटस राजू, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा. शिकायना डेनियल, मेडिकल आफिसर डा. भावेश मिश्रा, संतोष मसीह, कैम्प मैनेजर व अंजुमन इस्लामिया कमेटी और मुस्लिम मआशरे के लोगों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।
5 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
26 फरवरी 2023
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav