Top News

यूपी समेत कई रियासतों में सर्दी की सख़्त लहर जारी


नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
 

नए साल के दूसरे रोज भी सर्दी की शिद्दत बरकरार रही। पहाड़ों पर बर्फ़बारी के बाद मैदानी इलाकों में पारा गिरना शुरू हो गया है। सर्दी की वजह से बिहार और यूपी समेत कई रियास्तों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। 

दूसरी जानिब घनी कोहरे ने भी अवाम की मुश्किलात में इजाफा कर दिया है। धुंद की वजह से कई ट्रेनें और परवाजें ताखीर (विलंब) का शिकार हो रही है। हिन्दोस्तान के महकमा-ए-मौसीमीयत (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश समेत शुमाली हिन्दोस्तान के कई इलाकों में अगले पाँच दिनों तक घनी धुंद और सर्दी की लहर का इमकान है। जम्मू-ओ-कश्मीर में बरफबारी का सिलसिला जारी है। श्रीनगर में इतवार की रात कम से कम दर्जा हरारत 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पहलगाम में 9.6, गुलमर्ग में 10, कुपवाड़ा में 5.7 और जम्मू में कल रात कम से कम दर्जा हरारत 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। महकमा-ए-मौसीमीयत के मुताबिक जम्मू-ओ-कश्मीर में 6 जनवरी तक कम से कम दर्जा हरारत में मजीद कमी का इमकान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बरफबारी का सिलसिला जारी है जिसके बाइस मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। रियासत के दानकंड, कालाटोप, अहिल्ला 6 इंच बर्फ़ से ढके हुए हैं। दिल्ली में पीर की सुबह कम से कम दर्जा हरारत 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि ज्यादा से ज्यादा दर्जा हरारत 21 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही बेशतर इलाके धुंद की सफेद चादर में लिपटे नजर आए। एक दिन पहले कम से कम दर्जा हरारत 5.5 रिकार्ड किया गया था। महकमा-ए-मौसीमीयत के मुताबिक आने वाले दिनों में कौमी राजधानी में शदीद सर्दी होगी। मध्य प्रदेश में दिसंबर भले ही 10 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा हो, लेकिन नया साल शदीद सर्दी लेकर आया। भोपाल, ग्वालियर और चंबल में गुजिश्ता सुबह घनी धुंद छाई रही। 

यूपी में पीर को कई जिलों में धुंद का असर देखा गया जिसकी वजह से मुसाफिरों को शदीद परेशानी का सामना करना पड़ा। लखनऊ में कम से कम दर्जा हरारत 12 डिग्री रहा। महकमा-ए-मौसीमीयत ने यूपी में 5 दिन तक बफीर्ली हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद पीर को कई जिलों में आठवीं तक के स्कूलों का वक़्त भी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। राजिस्थान में सर्दी की सूरत-ए-हाल बरकरार है, ज्यादातर शहरों में पीर को कम अज कम दर्जा हरारत 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकार्ड किया गया। सीकर के फतहपुर का दर्जा हरारत 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उसी वक़्त चूरू का कम से कम दर्जा हरारत 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीकानेर का कम से कम दर्जा हरारत 6.4 डिग्री तक पहुंच गया। रियासत में सख़्त सर्दी के पेश-ए-नजर स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। बिहार के तमाम हिस्सों में 48 घंटों से धुंद का असर है जिससे मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना में सुबह 4 बजे हद्द-ए-निगाह 25 मीटर थी और दर्जा हरारत छ: डिग्री के आस-पास था। इसकी वजह से पटना समेत कई जिलों में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के अहकामात जारी किए गए हैं। वहीं पंजाब समोग की लपेट में है। सुबह 7 बजे सेटेलाइट इमेज जारी करते हुए महकमा-ए-मौसीमीयत ने लोगों को सर्दी की लहर और धुंद से आगाह किया है। महिकमा ने आइन्दा 4 दिनों तक दर्जा हरारत में मुसलसल कमी की वार्निंग जारी की है जिसके बाइस पंजाब हुकूमत ने सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टीयों में 8 जनवरी तक तौसीअ कर दी है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने