Top News

आज, कल व परसों सफर पर जाने वाले अलर्ट हो जाएं

राजनांदगांव-कलमना रेलवे खंड पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते अनेक गाड़ियां रद्द रहेगी वहीं अनेक गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा


दुर्ग।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अतंर्गत राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से 3 अगस्त की सुबह 10 बजे तक (48 घंटे) जारी रहने वाले इस काम के कारण इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को जहां रद्द किया गया है तो कुड गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा। प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार 

1 अगस्त को 

कुर्ला से जाने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 1 एवं 2 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल, गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू, रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजरा, कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस, रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, नांदेड़ छूटने वाली 12767  नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रदद रहेगी। 

2 एवं 3 अगस्त को 

इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर, इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

3 अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 12768  संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस  रद्द रहेगी। 

4 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएगी 

1 अगस्त को 

मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी।

2 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी। छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी।

3 अगस्त को 

गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना किया जाएगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने