File Photo
गाजा : आईएनएस, इंडिया
इसराईली रियासत की गाजा की पट्टी पर मुसल्लत की गई जारहीयत आरिजी तौर पर रुक गई है लेकिन दर्द की दास्तानें नहीं रुकतीं। दर्द की इन दास्तानों में एक बच्ची रहुफ सलमान हैं, जिनकी उम्र सिर्फ ग्यारह साल है। इसराईली बमबारी के नतीजे में वो दोनों टांगों और एक बाजू को खो चुकी हैं। रहुफ कहती हैं कि मेरे हाथ-पांव जन्नत की तरफ बढ़ गए, मैं सहयोनी काबिज दरिंदे के हाथों जखमी हो गई हूँ। शदीद तकलीफ के बावजूद भी बहादुर बेटी का जजबा देखने के काबिल है। वो अपने आजा (अंग) खो जाने के बाद भी जिंदा रहना चाहती हैं।
शुमाली (उत्तरी) गाजा की पट्टी में जबालिया पनाह गुजीन कैंप में रहने वाली रहुफ अपने भाई को बुलाने जा रही थी, जो रात के खाने से कब्ल घर के दरवाजे पर खेल रहा था। रहुफ की खाहिश है कि उसका ईलाज तुर्की में किया जाए जहां उसे मस्नूई (कृत्रिम) आजा लगवाए जाएं। वो कहती हैं कि मैं दाएं हाथ से लिखती थी। मुझे नहीं मालूम कि बाएं हाथ से कैसे लिखूंगी। उसकी वालिदा जो उसके ईलाज में साथ हैं, भी अपनी बेटी के बैरून-ए-मुल्क ईलाज की ख्वाहिशमंद हैं।
हम्मास के पोलीटिकल ब्यूरो के सरबराह इस्माईल हनिया ने कल शाम नन्ही रहुफ खलील सलमान को फोन किया, इस्माईल हनिया ने बच्ची के साथ मुकम्मल यकजहती का इजहार किया। ख़्याल रहे कि गुजिशता जुमा को इसराईली फौज ने गाजा की पट्टी पर मुसल्लत की गई जारहीयत के नतीजे में 45 फलस्तीनी शहरी शहीद और अढ़ाई सौ से जाइद जखमी हो चुके हैं।
जख्मी बच्चा शहीद, शोहदा की तादाद 46 हो गई
गाजा : गाजा पर इसराईल की जारहीयत में शहीद होने वाले फलस्तीनीयों की तादाद में मुसलसल इजाफा हो रहा है। गुजिश्ता रोज एक 10 साला बच्चा जखमों की ताब ना लाते हुए शहीद हो गया। फलस्तीन की इन्फार्मेशन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पर कुदस की गासिब सीहोनी हुकूमत की जारहीयत और हमलों में मजीद एक और फलस्तीनी बच्चे की शहादत के बाद शहीद होने वालों की तादाद 46 तक पहुंच गई और 360 अफराद जखमी हुए। शहीद होने वालों में 16 बच्चे भी शामिल हैं जो इसराईल की बरबरीयत का जीता जागता सबूत है। जिहाद इस्लामी महाज ने इसराईल के हमलों का भरपूर जवाब देते हुए राकेटों और मीजाईलों की बौछार की है।
इसराईल ने गाजा पर ज्यादा बड़े हमले का ऐलान किया
मकबूजा बैतुल-मुकद्दस : इसराईली काबिज फौज ने गाजा में इतवार के रात साढे़ आठ बजे से होने वाली जंगबंदी के बाद खबरदार किया है कि इसराईल फौज गाजा पर एक ज्यादा बड़ा हमला करने वाली है। इसराईली फौज ने अपने इस इमकानी बड़े हमले को वसीअ दायरे में गाजा के अस्करीयत पसंदों पर हमले का नाम दिया है। इसराईली फौज के इस बयान से जरा पहले इसराईल ने अपनी तरफ दागे़ गए राकेटों का जवाब दिया था। इसराईली फौज ने कहा कि फौज वसीअ एहदाफ को सामने रखते हुए इस्लामी जिहाद ग्रुप को गाजा में निशाना बनाएगी। इसराईली फौज ने जंग बन्दी से कब्ल हत्ताकि अपने हाँ राकेट हमलों की वार्निंग जारी की थी। वाजिह रहे कि इसराईली फौज का ये बयान इसराईल और इस्लामी जिहाद ग्रुप के दरमियान इतवार की शब साढे़ आठ बजे से शुरू होने वाली वाली जंग बंदी के साथ ही सामने आया है।