Top News

हांगकांग का 46 साल पुराना तैरता हुआ रेस्तोरां समुंद्र में डूब गया


हांगकांग :
हांगकांग का 46 बरस पुराना जंबो फ्लोटिंग रेस्तोराँ गुजिशता हफ़्ते अपनी जगह से हटाए जाने के बाद बहीरा जुनूबी चीन में डूब गया। खबररसां इदारे के मुताबिक पीर को रेस्तोराँ की जेली कंपनी ने एक बयान में ऐलान किया कि जंबो फ्लोटिंग रेस्तोराँ इतवार को पैरासिलसि जजाइर के करीब डूब गया। बयान में मजीद बताया गया कि पानी की गहराई एक हजार मीटर से ज्यादा थी जिसकी वजह से रेस्तोराँ को डूबने से बचाना इंतिहाई मुश्किल था। कंपनी का कहना था कि वो इस वाके की वजह से गहरे दुख में मुबतला हैं, ताहम इस दौरान उनका कोई भी रुकन जखमी नहीं हुआ। हालांकि मालिकान इस बात से इंकार कर रहे हैं कि रेस्तोरां पानी में गर्क हुआ है। 

गुजिश्ता दस बरसों से माली बोहरान के शिकार इस रेस्तोराँ को मार्च 2020 में कोरोना वबा के दौर में बंद कर दिया गया था। हांगकांग की सरमाया कार कंपनी मेलको इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने गुजश्ता माह कहा था कि सन 2013 से जंबो फ्लोटिंग रेस्तोराँ का कारोबार मुनाफा बखश नहीं रहा था। और इसका मजमूई नुक़्सान एक करोड़ 27 लाख डॉलरज से तजावुज कर गया था। मेलको इंटरनेशनल डेवलपमेंट का ये भी कहना था कि रेस्तोराँ की देख-भाल की मद में अब भी हर साल लाखों का खर्चा आता था जबकि मुतअद्दिद कारोबार और तन्जीमों ने इस रेस्तोराँ को बगैर किसी मुआवजे के लेने की दरखास्तें भी मुस्तर्द कर दी थी। रेस्तोराँ इंतिजामीया ने गुजश्ता माह ऐलान किया था कि जून में लाईसेंस की मीयाद खत्म होने से कबल जंबो फ्लोटिंग रेस्तोराँ हांगकांग से किसी नामालूम मुकाम पर मुंतकिल कर दिया जाएगा जहां वो नए आॅप्रेटर का इंतिजार करेगा। याद रहे कि गुजश्ता मंगल को जंबो फ्लोटिंग रेस्तोराँ को जुनूबी हांगकांग के टाइफून शेल्टर से मुंतकिल कर दिया गया था। ये रेस्तोराँ सन 1976 में कसीनो टाईकोन स्टेनली हो की जानिब से तैयार किया गया था जिस पर तीन करोड़ हांगकांग डॉलरज की लागत आई थी। इस रेस्तोराँ में मुतअद्दिद फिल्मों की अक्स बंदी भी हुई है जिसमें सन 2011 में रीलीज होने वाली आलमी वबा पर बनने वाली फिल्म कंटीजन भी शामिल है। इस रेस्तोराँ को एक शाही महल की तरह बनाया गया था जहां मलिका बर्तानिया समेत हॉलीवुड अदाकार टॉम क्रूज भी आ चुके हैं।


हांगकांग, चीन सुपुर्दगी के पच्चीस साल मुकम्मल


लंदन :
हांगकांग को चीन के हवाले किए जाने के पच्चीस बरस मुकम्मल होने पर खुसूसी तकरीबात का इनइकाद किया गया, जिसकी सरबराही चीनी सदर ने की। साबिक बर्तानवी नव आबादी हांगकांग को बीजिंग के हवाले करने के पच्चीस बरस मुकम्मल होने पर मुनाकिद की गई खुसूसी तकरीब (विशेष समारोह) की सदारत चीनी सदर शि जिनपिंग ने की। इस मौका पर जमहूरीयत नवाज मुजाहिरीन के मुम्किना एहतिजाज (संभावित विरोध) के तनाजुर में सिक्योरिटी इंतिहाई सख़्त रखी गई थी। 

हांगकांग के चीन में दुबारा इत्तिहाद के पच्चीस बरस मुकम्मल होने पर जुमे के दिन एक सरकारी तकरीब का एहतिमाम किया गया। अगरचे इस तकरीब में चीनी सदर शरीक ना हुए ताहम उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हांगकांग हमेशा ही चीन का हिस्सा था और बैरूनी (बाहरी) ताकतों ने सिर्फ वक़्ती तौर पर ही इस पर कब्जा किया था। इस तकरीब का आगाज पर्चमकुशाई के साथ हुआ, हांगकांग की विक्टोरिया बंदरगाह पर चीन और हांगकांग के पर्चम लहराए गए। इस मौका पर हांगकांग के चीफ एगजीक्यूटिव जान ली ने इस तकरीब में शामिल लोगों की तालियों के जवाब में हाथ उठा कर उन्हें अपनी यकजहती का यकीन दिलाया। बाद में शि जिनपिंग हांगकांग पहुंचे, जहां उन्होंने ली की नई हुकूमत की सताइश (प्रशंसा) भी की। चीनी सदर ने हांगकांग को चीन के हवाले किए जाने के दिन पर तबसरा करते हुए कहा, ‘अपनी धरती माँ के साथ इत्तिहाद के साथ ही हांगकांग के लोग अपने शहर के मालिक खुद बन गए थे। सदर शि ने मजीद कहा कि हांगकांग की हकीकी जमहूरीयत का आगाज पच्चीस बरस कब्ल इसी दिन से हुआ था। 

एक तकरीब से खिताब करते हुए उनका मजीद कहना था कि एक तूफान के बाद हांगकांग का एक नया जन्म हुआ, जो एक नई तवानाई का हामिल है। कोविड की आलमी वबा के शुरू होने बाद सदर शि ने पहली मर्तबा हांगकांग का दौरा किया है। बर्तानिया ने एक जुलाई सन उन्नीस सौ सतानवे को हांगकांग का इंतिजाम चीन के हवाले किया था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने