Top News

अमेठी : बारातियों से भरी जीप और ट्रक में तसादुम, 6 अफराद की मौत


अमेठी
जिला के गौरीगंज इलाके में बाबू गंज सागरा आश्रम के करीब बारातियों से भरी जीप और ट्रक के दरमियान जबरदस्त तसादुम में छ: अफराद की मौत हो गई और चार दीगर शदीद जखमी हो गए। वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ और अमेठी की एमपी स्मृती ईरानी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख का इजहार किया है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रायबरेली के नसीराबाद इलाके से वापिस आ रही बारातियों की तेज रफ़्तार जीप गौरीगंज इलाके के बाबू गंज सागरा आश्रम के करीब सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जख्मियों को गौरीगंज के जिÞला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां से चारों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ऐनी शाहिदीन के मुताबिक तसादुम इतना जोरदार था कि जीप के परखचे उड़ गए।


यूपी के कई जिलों में मास्क लगाना लाजिÞमी, कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से हुकूमत सख़्त

लखनऊ : उतर प्रदेश हुकूमत ने दार-उल-हकूमत लखनऊ और एनसीआर के छ: जिलों में अवामी मुकामात पर मास्क पहनना लाजिÞमी करार दे दिया। दरअसल कोविड के मुआमलात में इजाफे़ का असर एनसीआर के तहत आने वाले जिलों पर पड़ा है। हुकूमत के एक तजुर्मान ने कहा कि इसको जहन में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर, गाजीयाबाद, हापुड़Þ, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और दार-उल-हकूमत लखनऊ में अवामी मुकामात पर मास्क के इस्तिमाल को लाजिÞमी करार दिया है। ओहदेदार ने बताया गुजिश्ता 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजीयाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मरीजों की तसदीक हुई है। 


तेलंगाना खुदकुशी पर उकसाने वाले टीआरएस के 6 रहनुमा गिरफ़्तार

माँ-बेटे ने सोशल मीडीया पर नोट लिख कर की थी खुदकुशी

हैदराबाद : तेलंगाना की हुक्मराँ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समीती (टीआरएस) के छ: रहनुमा को मंगल को कामरेडी में एक रियल स्टेट ताजिर और उसकी माँ की खुदकुशी के लिए उकसाने के इल्जाम में गिरफ़्तार किया गया। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि गंगम संतोष और उसकी माँ गंगम पदमा ने 16 अप्रैल को कमा रेड्डी के एक लाज में खुद को आग लगा ली और टीआरएस काइदीन और एक सर्किल इन्सपेक्टर पर हिरासाँ करने का इल्जाम लगाया। खुदकुशी से पहले उनकी तरफ से सोशल मीडीया पर पोस्ट किए गए एक वीडीयो में संतोष और 7 लोगों का नाम लिया था जिनमें म्यूनसिंपल कारपोरेशन के चेयरमैन समेत पाँच दीगर टीआरएस लीडरान और सर्किल इन्सपेक्टर के साथ इन मुल्जिमीन की तस्वीरें भी डाली थीं। संतोष ने सोशल मीडीया पर एक खुदकुशी नोट भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इन लोगों ने उनके कारोबार को नुक़्सान पहुंचाया है और उसकी जिंदगी को इंतिहाई मुश्किल बना दिया है। उन्होंने ये भी लिखा कि मैं इन लोगों की वजह से माली बोहरान का शिकार हो गया हूँ। नोट में उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कम अज कम उनकी मौत के बाद उन्हें इन्साफ मिलेगा। सोशल मीडीया पोस्ट की बुनियाद पर मुल्जिम के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर के तफतीश एक सीनीयर पुलिस अफ़्सर को सौंपी गई है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने