मोहम्मद हासम अली
अजमेर : हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के पोते हजरत हिसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता का सालाना उर्स सांभर जयपुर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से सांभर के लिए चादर रवाना की गई जिसे बुधवार को ख्वाजा साहब के पोते हजरत निजामुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह जिगर सोखता के मजार पर सांभर में पेश किया गया। अंजुमन सैयद जादगान की ओर से यह चादर रवाना की गई। दरगाह से चादर को ढोल नगाड़ों और सूफियाना कलाम के साथ रवाना किया गया। बुध को सांभर में कुल की फातेहा हुई।