Top News

हिंदूस्तान-पाकिस्तान मैच से लड़कियों को क्रिकेट खेलने की तरगीब मिलेगी : पाकिस्तानी खातून कप्तान


 नई दिल्ली : अगले माह होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में रिवायती हरीफ हिंदोस्तान के साथ खेलने के दबाव से आगाह, पाकिस्तान खवातीन क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमा मारूफ को उम्मीद है कि ये मैच लड़कियों को क्रिकेट खेलने की तरगीब देगा। हिंदूस्तानी टीम आईसी सेवन डे वर्ल्ड कप के पहले दौर में 6 मार्च को न्यूजीलैंड के शहर तोरणगा में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये टर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के छ: शहरों में खेला जाएगा। मारूफ ने कहा कि हिन्दोस्तान और पाकिस्तान के दरमयान मैच किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी सलाहीयतों का लोहा मनवाने का बेहतरीन प्लेटफार्म होता है। शायकीन की नजरें इस मैच पर होंगी। उम्मीद है कि इस मैच को देखकर दोनों ममालिक की लाखों लड़कियों को क्रिकेट खेलने की तरगीब मिलेगी। मारूफ ने मिथाली राज की जेरे कयादत हिन्दुस्तानी टीम की तारीफ की लेकिन उम्मीद जाहिर की कि पाकिस्तानी टीम अच्छी कारकर्दगी का मुजाहरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदूस्तानी टीम बहुत अच्छी है जिसने हाल ही में बहुत अच्छा काम किया है। उनके पास बहुत सारे अच्छे नौजवान खिलाड़ी हैं।

रिवायती हरीफ - परंपरागत प्रतिद्वंदी 

शायकीन-दर्शक 

दोनों ममालिक -दोनों देशों

जेरे कयादत -नेतृत्व

कारकर्दगी का मुजाहरा -उत्कृष्ट प्रदर्शन 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने